झुंझुनूताजा खबर

जिला कलक्टर चिनमयी गोपाल ने दिए गांव-गांव में सर्वे कर प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं से जोड़ने के निर्देश

विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की समीक्षा

झुंझुनूं, विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिले में सफल क्रियान्वयन एवं सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर चिनमयी गोपाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने जिले में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ से संबन्धित अब तक की प्रगति की समीक्षा की व संबन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। बैठक में जिला कलेक्टर ने योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले इसके लिए ग्राम पंचायतवार सर्वे कर पात्र व्यक्तियों को संबंधित योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कैंप में प्रतिभागियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की कैंप में उज्जवला गैस कनेक्शन एवं किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थियों का ई-केवाईसी मौके पर ही किया जाए। वही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं दुर्घटना बीमा योजना में भी अधिक से अधिक पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए । बैठक में विकसित भारत पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की संख्या बढ़ाने एवं पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने को लेकर निर्देश दिए । जिला कलेक्टर ने कहा कि नैनो यूरिया के छिड़काव का ड्रोन प्रदर्शन अधिकतम लोगों के बीच में किया जाए जिससे अधिकतम ग्रामीण को जानकारी मिल सके। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे, वहीं उपखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े ।

Related Articles

Back to top button