Breaking Liveचुरूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – सड़क हादसे को लेकर मिल रही है बड़ी खबर

बाइक सवार टीचर को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

रतनगढ़, नेशनल हाइवे 11 पर सड़क हादसे में मंगलवार की दोपहर 36 वर्षीय सरकारी टीचर की मौत हो गई। घटना के बाद अध्यापक को रतनगढ़ जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर राजलदेसर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। एएसआई भगवानसिंह ने बताया कि राजलदेसर कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में लूणकरणसर तहसील के गांव सुरेला निवासी 36 वर्षीय रामस्वरूप शर्मा पदस्थापित था। रामस्वरूप स्कूल में प्रथम श्रेणी के हिंदी विषय का अध्यापक था, जो पिछले दो वर्ष से यहीं पर पदस्थापित था तथा रतनगढ़ से राजलदेसर आवागमन करता था। रोज की तरह मंगलवार को छुट्टी होने के बाद रामस्वरूप बाइक पर सवार होकर स्कूल से रतनगढ़ आ रहा था कि नेशनल हाइवे 11 पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे रामस्वरूप गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को रतनगढ़ जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी है।

शेखावटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button