चुरूताजा खबर

जिला कलक्टर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा टीम ने की कार्रवाई

Avertisement

चूरू शहर में दूध विक्रेताओं से 14 नमूने लिये

चूरू, चूरू शहर मे मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने दूध विक्रेताओं से दूध के 14 नमूने लिये। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया खाद्य सुरक्षा आयुक्त व जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा टीम ने चूरू शहर मुख्यालय पर विभिन स्थानों पर दूध के नमूने लिये। सीएमएचओ ने बताया कि कलेक्ट्रेट सर्किल, भरतिया हॉस्पिटल के पास, पुलिस लाइन के पास, स्टेशन रोड आदि स्थानों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा दूध विक्रेताओं के 14 नमूने संगृहीत किये गए तथा मौके पर एमएफटीएल वैन लैब द्वारा 15 नमूनों की जाँच की गई। इसी दौरान एमएफटीएल वैन द्वारा लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन कर 23 लाइसेंस रजिस्ट्रेशन जारी किये गए। संगृहीत किये गए नमूनों को राजकीय केंद्रीय जन स्वास्थ्य लैब जयपुर व चूरू में जमा करवाए गया। लैब से रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button