सीकर, आयोजना विभाग के शासन सचिव द्धारा निदेशालय आर्थिक एवं सांख्यिकी में जन आधार योजना की समीक्षा की समीक्षा के दौरान नवीन जैन ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आम जन को जन-आधार में आ रही समस्याओं का निस्तारण प्रभावी ढंग से किया जावे और सभी जिला, ब्लॉक स्तरों पर शीघ्र हैल्प डेस्क स्थापित किये जाये।
ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी फतेहपुर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान में जिला स्तर पर हैल्प डेस्क संचालित की जा रही है, जिले के निवासी कार्यालय समय प्रात: 9ः30 से सायं 6 बजे तक जिला हैल्प लाईन 01572-255524 एवं ब्लॉक फतेहपुर के निवासी हैल्प लाईन 01571-294484 अथवा 9057776418 पर सम्पर्क कर अपनी समस्याओं के समाधान प्राप्त कर सकते है। घर के समीप ही सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हैल्प डेस्क को नेटवर्क के रूप में सम्पूर्ण जिले में फैलाते हुये प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर भी हैल्प डैस्क की स्थापना कर दी गई है। इन हैल्प डैस्कों पर नियुक्त कार्मिकों के मोबाईल नम्बर जन आधार की वेबसाईट https://janaadhaar.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध है।