बाकरा गैस प्लान्ट सडक़ को डबल बनवाने के लिए गैस प्लान्ट व सात पंचायतों के लोग सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से मिले व लोक सभा चुनावों से पहले सडक़ का काम शुरू करवाने की मांग की। विजेन्द्र सिंह मील के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। मील ने बताया कि सडक़ के लिए गैस प्लान्ट संघर्ष समिति बनायी जायेगी। संघर्ष समिति में सभी सात पंचायतों से दो-दो सदस्य व गैस प्लान्ट से पांच सदस्य लिये जायेंगे। उसके बाद आंदोलन बड़े स्तर पर होगा। गौरतलब है कि उक्त सडक़ जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चकी है। वहीं सडक़ के सिंगल होने की वजह से आवागमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।