झुंझुनूताजा खबर

बेसहारा, पालतु जानवरों को ड़ाला चारा एवं हरी सब्जियां

डॉ. सलाऊदीन चोपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी ने

सोसायटी की टीम ने शहर में जगह-जगह भ्रमण कर ड़ाला चारा एवं हरी सब्जियां

झुंझुनूं, डॉ. सलाऊदीन चोपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी की टीम द्वारा बुधवार को शहर में अलग-अलग जगहों पर गाड़ी के माध्यम से बेसहारा पशुओं, गायों एवं पालतु जानवरों को तलाशकर उन्हें हरा चाराह-पानी तथा हरी सब्जी डाली। सोसायटी के सचिव एम.डी. चोपदार ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार शहर में बेसहारा एवं बेजुबान पालतु पशुओं को चारा-पानी ड़ाला जाएं, जिसके लिए राज्य के मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत की मंशा के मुताबिक डॉ. एसडी चोपदार सोसायटी द्वारा शहर में फिर रहे पालतु जानवरों को गाड़ी के माध्यम से पूरी टीम शहर का भ्रमण कर सभी जानवरों को चारा डाल रही है, शहर के किसी भी पालतु जानवर को भूखा नहीं रखा जाएगा। चोपदार ने बताया वैश्विक माहमारी कोरोना वायरस (कोविड-19) एवं लॉकडाउन के चलते जरूरतमंद, अभावग्रस्त परिवार, असहाय, दिहाड़ी मजदूरों के साथ ही शहर में घूम रहे बेसहारा पालतु पशुओं भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। शहर में भ्रमण कर गायों के साथ पालतु जानवरों को सोसायटी टीम के सदस्य ने शहर के गुढ़ा मोड़, शहर की प्रमुख तीनों रोड़, पंचदेव न्यू बस स्टैंड, राणी सती मंदिर रोड़, कर्बला मैदार, बंधे बालाजी मंदिर, चूरू बाई पास रोड़, पीपली चौक, मलसीसर रोड़, पूराना बस स्टैंड, शहीदान चौक सहित गांधी चौक ताल में बेसहारा पशुओं को चाराह पानी ड़ाला गया। इस दौरान टीम का नेतृत्व कर रहे सोसायटी सदस्य अली हसन परवेज (बाबू भाई), एडवोकेट ईरशाद फारूकी मनवर दीवान चोपदार, ईमरान राईन मंड्रेलिया, पार्षद आजम भाटी, पार्षद यूनूस रहमानी, सलीम गहलोत, ईदरीश रहमानी, तनवीर चौधरी, यूनूस रंगरेज, जावेद राईन सहित ईमरान कुरैशी ने बेसहारा पशुओं को चारा ड़ाला।

Related Articles

Back to top button