38 जरूरतमंद परिवारों को 10 दिन की राशन सामग्री की वितरित
झुंझुनू, कोरोना महामारी का मुकाबला करने के लिए जहां प्रशासन एवं आमजन दिन-रात जुटे हैं तथा जरूरतमंदों को उनके घर तक राशन सामग्री पहुंचा रहे हैं जिससे कि कोई भूखा नहीं सोए। झुंझुनू जिला अपने कार्यों के लिए सदैव अग्रणी रहा है इसी का एक उदाहरण आज तिलोका का बास में रहने वाले कुलहरी परिवार ने पेश किया है। भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी सुशील कुमार कुलहरी आयकर उपयुक्त जयपुर ने अपने परिजनों की प्रेरणा से अपने भाई स्वर्गीय कपिल कुलहरी की 15 वीं पुण्यतिथि पर आज झुंझुनू शहर के वार्ड नम्बर तीन, लाल पहाड़ी क्षेत्र में 38 जरूरतमंद परिवारों को ₹21000 की लागत से 10 दिन की राशन सामग्री वितरित करवाई। उन्होंने बताया कि भाई की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को ऐसी विकट परिस्थिति में खाना खिलाने से पुण्य का कार्य और कोई हो नहीं सकता। इसके अलावा भी गांव तिलोका का बास या आसपास में जहां कहीं भी ऐसे जरूरतमंद परिवारों की सूचना मिलेगी तो उनका परिवार उनके लिए यथासंभव सहायता का प्रयास करेगा। स्व.कपिल अध्यापक थे और मृत्यु के समय आरएएस परीक्षा पास कर चुके थे। उनके पिता बीरबल कुलहरि सेवानिवृत व्यख्याता हैं। इस अवसर सरदारसिंह बाबल, श्रीचंद माहिच, कमलेश तेतरवाल, विप्लव न्योला, अनीश खान, मनीष चाहर, अशोक कुलहरि आदि ने भी स्व कपिल कुलहरि को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके मित्र झुंझुनू के पूर्व सीईओ जिला परिषद राजपाल सिंह बगड़िया ने स्वर्गीय कपिल कुलहरी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि सुशील कुलहरी अपनी राजकीय सेवा के साथ-साथ सामाजिक दायित्व एवं सामुदायिक जागरूकता के अनेक कार्यक्रम समय-समय पर करते रहते हैं। गत वर्ष कुलहरी दम्पति ने अपने मित्र आरएएस राजपाल बगड़िया के साथ झुंझुनू जिला मुख्यालय से अपने गांव तिलोका का बास तक 21 किलोमीटर मैराथन दौड़ लगाकर मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया और लोगों को मतदान का महत्व समझाया था।