ताजा खबरसीकर

सीकर में एडीएम ने किया राजस्व शिविरों का औचक निरीक्षण, अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही

अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर चल रहे राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार 2018 के अन्तर्गत पं. समिति फतेहपुर के रोहलसहाबसर एवं लक्ष्मणगढ के पालड़ी में आयोजित शिविरों का औचक निरीक्षण किया जिसके अन्तर्गत विभाग के अधिकारियों द्वारा लाभार्थियों की सूची, पात्र व्यक्तियों के आवेदन फार्म, आबादी पट्टे का वितरण नहीं करना, सोभाग्य योजना के आवेदन एवं शुभ शक्ति योजना बकाया सत्यापन नहीं करने में गंभीर लापरवाही एवं अनियमितता पाई गई जिसमें संबंधित अधिकारियों को सीसीए नियमों की कार्यवाही एवं स्पष्टीकरण जारी किये जायेंगे तथा शिविरों में उपस्थित अधिकारियों को शिविर में आने वाले 5 व्यक्तियों का मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किये। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने रोलसाहबसर में अधिकारियों को बार-बार निर्देशों के उपरांत बरती जा रही लापरवाही शिविर में देखने को मिला की सहायक अभियन्ता सुनिल कुमार, पशु चिकित्सक डाॅ. प्रमोद गोधारा के विरूद सीसीए नियमों की अनुशंषा की गई तथा पर्यवेक्षणीय लापरवाही बरतने पर विकास अधिकारी फतेहपुर, उपनिदेशक कृषि व संयुक्त निदेशक पशुपालन से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मौके पर ही तहसीलदार से पुनः फाॅलोअप शिविर लगाने के निर्देश प्रदान किये साथ ही कृषि, ग्रामीण एवं पंचायति राज, विद्युत वितरण निगम, जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभागों के अधिकारियों द्वारा शिविरों के दौरान व पूर्व में कितने लिकेज निकाले , कितने हैडपम्प दुरस्त किये, भामाशाह पशुधन बीमा के फार्म उपलब्ध नहीं होने, बिजली के नये मीटर मौके पर उपलब्ध नहीं होने आदि कार्य नहीं होने पर जरूरत आवेदन व आवश्यक समान रखने के निर्देश दिए ताकि पात्रा व्यक्तियों की समस्याओं का समाधान हो सके ।
इसी प्रकार पालडी में आयोजित शिविर के दौरान अनियमितता के संबंध में सहायक अभियन्ता बिजली सुनील कुमार एवं पवर्तन निरीक्षक लक्ष्मणगढ़ के विरुद्ध सीसीए नियमों में अनुशासनात्मक कार्यवाही, एसई जलदाय व विकास अधिकारी लक्ष्मणगढ़ से स्पष्टीकरण चाह गया है। यंहा उज्जवला योजना के तहत भावी चिन्हित परिवारों के लाभार्थियों की सूची उपलब्ध नहीं होन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पालनहार व विधवा पेंशनर्स के लाभार्थियों की सूची तैयार नहीं होने , महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं होने , जलदाय विभाग कार्मिकों रूची नहीं लेने, आबादी पट्टे वितरण नहीं करने, राजस्व विभाग की तैयारियां नहीं होने, योजनाओं का प्रचार -प्रसार नहीं किये जाने, शुभ शक्ति योजना में पैडिंग सत्यापन व लम्बित प्रकरणों का निस्तारण नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की। अन्य विभागो के अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा जारी अभियानों में किये जाने वाले कार्यो का लाभ आम जनता को पहुंचाने के निर्देश प्रदान किये

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button