शिक्षासीकर

बेटियों को शिक्षा दिलाकर उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करें—उच्च शिक्षामंत्री

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा हैं कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा के विकास के लिए संकल्प बद्ध है। आमजन की सोच में बदलाव लाकर बेटा-बेटी में कोई भेदभाव नहीं कर बेटियों को भी समान रूप से अध्ययन के प्रति प्रेरित कर उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करने का कार्य करें। वे बुधवार को जिले के कटराथल में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास अनावरण पट्टिका का उद्घाटन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि जिले में एक महाविद्यालय से तीन महाविद्यालय कला,विज्ञान, वाणिज्य बनाये जाकर राज्य सरकार में 6-6 करोड़ रूपये की राशि भवन निर्माण के लिए स्वीकृत किए। विज्ञान महाविद्यालय  के भवन निर्माण के लिए तीन करोड़ रूपये की राशि आज और स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा  कि शेखावाटी विश्विद्यालय 61 एकड़ भूमि में तीन ब्लॉकों में  प्रशासनिक भवन, लाईब्रेरी ब्लॉक, एकेडमी ब्लॉक में एक सौ करोड़ रूपये की लागत से बनकर तैयार होगा जिसमें से प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य के लिए 27 करोड़ रूपये की राशि मंजूर की जा चुकी है। कार्यकारी एजेंसी आर.एस.एलडी सी को भवन निर्माण कार्य दस माह में पूर्ण कराने के लिए प्रतिबद्ध किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे बालिका शिक्षा के लिए गंभीर है। राज्य सरकार ने बालिकाओं को  स्कूल जाने के लिए साईकिल व स्कूटी की सुविधा भी उपल्बध करवाई जा रही है। उन्होंने देश – प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के  बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाआें अभियान को गति प्रदान करने की उपस्थित जन समुदाय से आव्हान किया । उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उपखण्ड स्तर तक महाविद्यालय खोले गए है तथा राज्य सरकार ने चार वर्ष में प्रदेश में 70 महाविद्यालय खुलवाये है। उन्होंने बताया कि 12 वी कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को स्नातक स्तर पर निः शुल्क शिक्षा दी जाएगी। राज्य में 25 कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाकर 14 हजार छात्रों को कौशल विकास प्रशिक्षण सें जोड़ा गया है ताकि वे  कालेज से उपाधि प्राप्त करने के साथ ही अपना स्वरोजगार स्थापित कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य निर्माता है। उन्होंने युवाओं से कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों से अधिकाधिक लाभान्वित होने को कहा । उच्चशिक्षा मंत्री ने इससे पूर्व कला, वाणिज्य, विज्ञान, श्री कल्याण बालिका महाविद्यालयों में कार्यक्रम में भाग लिया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर खण्डेला ने कहा कि सीकर आज शिक्षा का एजूकेशन हब बन चुका है। यहां पर कोटा व अन्य जिलों के छात्र-छात्राएं आकर अध्ययन कर रहे है। उन्होंने कहा कि यहां का किसान स्वयं कृषि कार्य कर अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने का कार्य करता है ताकि वह पढ़-लिखकर उसके बुढ़ापे का सहारा बन सके।

राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने इस अवसर पर कहा कि प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य की मॉनटरिंग कर शीघ्र कार्य पूर्ण करवायें ताकि विश्विद्यालय की सुविधाओं का लाभ छात्र-छात्राओं को मिल सके। सीकर विधायक रतन लाल जलधारी ने सभी आगन्तुओें का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान पर हैं हमे उसे बरकरार बनाये रखना हैं। वाईस चांसलर प्रो. बी.एल.शर्मा ने अध्यक्षता करते हुए शेखावाटी विश्विद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि नगर विकास न्यास ने 15.1 एकड़ भूमि विश्वविद्यालय को निःशुल्क दी है तथा उस पर लगने वाला 29.6 लाख रूपये के शुल्क को भी मुक्त किया है। उन्होंने कहा कि विश्विद्यालय के साउथ व नार्थ ब्लॉक के भवन निर्माण का कार्य जून-जुलाई 2018 तक हर संभव शुरू करवा दिया जाएगा। नॉन टींचिग के 53 पद स्वीकृत हो चुके है तथा 5 डिपोर्टमेंट में पी.जी. शुरू करवाने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इससे पूर्व अतिथियों ने श्री गणेश जी  व सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। श्री कल्याण महिला कॉलेज की छात्राओं ने गणेश वन्दना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में अतिथियों का श्रीफल देकर माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख अपर्णा रोलन, धोद विधायक गोरधन वर्मा, यूआईटी अध्यक्ष हरिराम रणवां, पूर्व विधायक रिणमल सिंह, प्रमोद सिंघानिया, जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल, संयुक्त परिवहन आयुक्त डॉ. भजन लाल रोलन, एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह, कुल सचिव प्रो. राजेन्द्र सिंह , मदन सिंह पूनियां प्राचार्य बालिका महाविद्यालय, डॉ. दिलसुख थालोर पाचार्य विधि महाविद्यालय, प्रो. रामावतार, प्रो.ग्यारसी लाल जाट, मोहन लाल आर्य पूर्व प्रधान पिपराली, महावीर चिराणियां सरपंच , धरोहर संरक्षण के व्याख्याता रणजीत  सिंह, महिला-पुरूष, गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button