झुंझुनूताजा खबर

परशुराम भवन मलसीसर में रक्तदान शिविर आयोजित

बजरंगदल द्वारा सम्पूर्ण भारत मे राममंदिर कार सेवको की याद में आयोजित किये जा रहे हुतात्मा दिवस कार्यक्रमो की श्रृंखला में आज जिले का सातवां रक्तदान शिविर परशुराम भवन मलसीसर में विहिप केंद्रीय मार्गदर्शक मण्डल के सदस्य महामंडलेश्वर अर्जुनदासजी के परम सान्निध्य एवं जिला विहिप मंत्री सीएम भार्गव के मुख्य आतिथ्य, जिला सहमंत्री योगेंद्र कुण्डलवाल के आतिथ्य व प्रखण्ड अध्यक्ष अरुण कौशिक की अध्यक्षता में शुरू हुआ। प्रारम्भ में अतिथियों ने भारत माता व कारसेवको के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पाजंलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की व प्रखण्ड मंत्री विष्णु शर्मा ,संरक्षक सुधीर चौमाल, प्रखण्ड संयोजक श्यामसुंदर ढाका, नगर संयोजक राहुल चौमाल व सुरक्षा प्रमुख राहुल पारीक के रक्तदान के साथ शिविर का शुभारम्भ हुआ। जिला मंत्री भार्गव ने अबतक जिले में सम्पन्न रक्तदान शिविरो का ब्यौरा रखते हुए बताया कि गत वर्ष झुंझुनु जिले की रक्तदान में सहभागिता सम्पूर्ण भारत में सर्वाधिक रही। इस अवसर पर वसना चौमाल, नगर सह संयोजक राजेश प्रजापत, बाडेट से कुलदीप फोगाट, मोहित जांगिड़,प्र काश स्वामी, अभिषेक नेहरा व नगर से हेतराम खीचड़ , गोविन्दसिंह , कांस्टेबल मुकेश , मुस्लिम समाज के असलम व साऊद सहित अनेक कार्यकर्ताओ ने रक्तदान किया। डॉ मधु गुप्ता के नेतृत्व में आरएलजेटी ब्लड बैंक चुड़ैला की टीम ने रक्तसंग्रहण में सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button