चिकित्साचुरूताजा खबरपरेशानी

गांव खुडेरा बड़ा में ग्रामीणों ने पीएचसी पर ताला लगाकर किया प्रदर्शन

रतनगढ़़ तहसील के गांव खुडेरा बड़ा में ग्रामीणों ने स्थानीय पीएचसी के आगे ताला लगाकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग है कि पीएचसी में चिकित्सक स्टाफ 24 घंटे सेवाएं नहीं देता तथा ना ही समय पर पीएचसी में पहुंचता है। ग्रामीणों द्वारा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को बार-बार सूचित करवाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर ंग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने पीएचसी के ताला लगा कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान गांव की सैंकड़ों महिलाएं पुरूष व युवा मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। सुबह 9 बजे महिलाओं ने पीएचसी के ताला लगाकर मुख्य द्वार के आगे बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे डिप्टी सीएमएचओं देवकरण गुरावा, स्थानीय चिकित्सक रचना चौधरी व स्टाफ को मौके पर बुलाया तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने डिप्टी सीएमएचओ देवकरण को स्थानीय पीएचसी के चिकित्सक व कर्मचारियों का घेराव कर खरी खोटी सुनाई। इसके बाद पीएचसी में 24 घंटे चिकित्सक सेवाएं देने की लिखित समझौते पर ग्रामीण माने, इसके बाद ग्रामीणों ने समझाइश के बाद ताला खोल चिकित्सक स्टाफ को अंदर जाने दिया। इस दौरान पीएचसी की चिकित्सक रचना चौधरी सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button