कोविड 19 के संबंध में
झुंझुनू, जिला कलक्टर यूडी खान ने कहा कि कोविड 19 के संबंध में जो भी भामाशाह अपनी सहयोग राशि देना चाहता हैे वह मुख्यमंत्राी सहायता कोष काविड-19 रिलीफ फंड में जमा करायें। वहीं अगर कोई भामशाह खाद्य सामग्री देना चाहता है तो वह संबंधित स्थानीय निकायों यथा नगरपरिषद्/नगरपालिका/पंचायत समिति में उपलब्ध करायें। अभी तक यह सहयोग राशि अमृता सुधा सोसायटी झुंझुनू में दी जा रही थी। जिला कलक्टर यूडी खान ने बताया कि इससे पहले जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड़-19) महामारी को देखते हुए लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद व्यक्ति/परिवार के लिए जिला प्रशासन द्वारा जन सहयोग से ’’अन्नापूर्णा खाद्य सामग्री बैग’’ को तैयार करने हेतु महाप्रबंधक उपभोक्ता होलसेल भण्डार झुंझुनू को आदेशित किया गया था तथा उक्त खाद्य सामग्री बैग का भुगतान करने हेतु अमृता सुधा सोसाईटी को आदेशित किया गया था। जिला कलक्टर ने बताया कि इस संबंध में अध्यक्ष अमृता सुधा सोसाइटी को निर्देशित किया गया है कि प्राप्त हुई सम्पूर्ण राशि महाप्रबंधक उपभोक्ता होलसेल भण्डार झुंझुनू के खाते में वित्तीय अन्तरण (ट्रांसफर) की जाए। जिला कलक्टर ने बताया कि भोजन बैग्स वितरण की व्यवस्थाएं स्थानीय निकाय अपने स्तर से संसाधन जुटाकर भोजन सामग्री के किट तैयार कराये एवं जरूरतमंद व्यक्तियों में वितरण करावें। वितरण की निगरानी शहरी क्षेत्रों में आयुक्त/अधिशाषी अधिकारी द्वारा तथा पंचायत समिति क्षेत्रा मे संबंधित विकास अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। उपखण्ड़ क्षेत्रो की समग्र मॉनिटरिंग संबंधित उपखण्ड़ मजिस्ट्रेट द्वारा की जाएगी। वहीं सम्पूर्ण सूचनाओं का एकत्राीकरण जिला स्तरीय कमेटी द्वारा किया जाएगा।