झुंझुनूपरेशानी

भारत बंद के दोरान बाघोली में तीन घटे जाम लगाकर किया प्रर्दशन

 भारत बंद के दोरान एससी वएसटी के लोगो ने सोमवार को बाघोली बस स्टेन्ड पर जाम लगाकर राजेश बांयल के नेतृत्व में सैकड़ौ महिला व पुरूषों ने एकत्रित  होकर मोदी हाय के नारे लगाये। नदी बस स्टेन्ड पर सुबह साढ़े सात बजे ही चारो सडक़ों पर पत्थर डालकर जाम लगा दिया – सुबह जयपुर, सीकर, झुझुनू,नीमकाथाना ,झड़ाया जाने वाली सवारी बसे भी जाम में फ स गई। कु छ ईन्तजार के बाद बसों को वहा सेही खाली होकर वापस जाना पड़ा । पचलंगी पुलिस के पंकज कुमार भी मोके पर पहुँचकर लोगो से समझाईस की लेकिन बाद भी जाम को नही हटाया । बाघोली की खाली बस मिनी को निकालने के लिए जाम नही खोलने पर प्रर्दनकारीयों व बस चालक के तु मै का विरोध चला । एक जीप चालक के तो लोगो थ्प्पड़ मार देने माहोल गर्म  हो गया लेकिन कुछ लोगो ने बीच बचाव कर मामले को शांत किया। विरोध जताने वाले, भंवरलाल बांयल, मन्नीराम, रामेश्वरलाल, कृष्णकुमार बांयल, राजेश , भीवाराम रछोया, पतासीदेवी, संजु बांयल सहीत बड़ी संख्या में लोग मौजुद थे।
इन गांवो  में भी लगाया जाम
सराय , सुरपुरा, जोधपुरा, पापड़ा, पचलंगी , मणकसास आदि गांवो  में सुबह से ही दलित वर्ग के लोग एकत्रित होकर सडक़ों पर पत्थर डालकर जाम लग दिया और रैली निकालकर डीजे के साथ गुढ़ा गोडज़ी के लिए बसों में रवाना हुए । जिससे घंटे भर बाद यातायात वयवस्था सुचारू कर दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button