सीकर जिले में नर गोवंश (सांडों) के लिए नंदीशाला स्थापना के उद्देश्य को लेकर रविवार को राजस्थान गो सेवा समिति सीकर के संयुक्त तत्वावधान में जिला कलेक्टर नरेश ठकराल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में राजस्थान गो सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष महन्त दिनेशगिरि, पुलिस अधीक्षक विनीत राठौर सहित पशुपालन संयुक्त निदेशक बीएल झूरिया, उप निदेशक दीपक अग्रवाल, कृषि विभाग उप निदेशक, उपवन संरक्षक राजेन्द्र हुड्डा, नगर परिषद आयुक्त शामिल थे। राजस्थान गो सेवा समिति की और से प्रदेश संगठन मंत्री रामचंद्र नेहरा, जिला अध्यक्ष बीपी क्याल, गोपीनाथ गोशाला के अध्यक्ष श्रीगोपाल सोमानी, पिपराली गोशाला से सतवीर आदि ने भाग लिया।
इस मौके पर नंदीशाला को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। गोपीनाथ गोशाला, फतेहपुर गोशाला, रामगढ़ गोशाला, हरदयाल गोशाला आदि के द्वारा संचालित करने पर चर्चा हुई। सरकार द्वारा एक बार 50 लाख रूपये देने के बाद स्थाई रूप से नन्दीशाला को कोई सहायता राशि नहीं देने पर संचालन के लिये कोई सहमति नहीं बन पाई। इस बैठक में जिला कलेक्टर नरेश ठकराल निराश्रित नर गो वंश से हो रहे नुकसान की समस्या को दूर करने के लिए पूरे प्रयास रत दिखे। महंत दिनेशगिरि ने इस मौके पर सुझाव दिया कि कलेक्टर सहित जिले का प्रशासन और राजनेता प्रयत्न करें ओर सीकर नगर परिषद सहित जिले की सभी नगर पालिकायें नन्दीशाला के लिये स्थाई रूप से कुछ सहयोग राशि देती है तो संचालन सम्भव है और अगर सरकार अपने वादे के अनुसार प्रति वर्ष 9 माह की सहायता राशि की सहमति देती है तो पूरे प्रदेश में राजस्थान गो सेवा समिति नन्दीशाला संचालित करने के लिये तैयार है।