विधायक गोविंद सिंह डोटासरा का सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में सम्मानित होने पर फदनपुरा में अभिनंदन
![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2018/04/dotsara-780x470.jpg)
लक्ष्मणगढ़ क्षैत्र के विधायक गोविंद सिंह डोटासरा का सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में सम्मानित होने पर उपखंड के ग्राम फदनपुरा में ग्रामवासीयों की ओर से शानदार अभिनंदन किया गया। ग्राम फदनपुरा के राजकीय विद्यालय में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में विधायक गोविंद सिंह डोटासरा, पीसीसी सदस्य बनवारी पाण्डेय, पूर्व उपप्रधान युसूफ अली, ग्राम पंचायत के सरपंच महेश देवा, डूडवा सरपंच भागीरथ सिंह मूण्ड, पंचायत समिति सदस्य सुमन देवी आदि मंचासीन रहे। विद्यालय की बालिकाओं की ओर से तिलकार्चन एवं मंगलाचरण के बाद ग्राम के प्रबुद्धजनों की ओर से अतिथियों का माला, शॉल, साफा व प्रतीक चिह्न भेंट कर शानदार स्वागत किया गया। ग्राम के समंदर सिंह ने स्वागत भाषण दिया एवं ग्राम विकास के लिए टयूबवैल, टंकी, विद्यालय के पीछे की दिवारी, सडक़ आदि मांगो से विधायक डोटासरा को अवगत करवाया गया। विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से दूसरी बार विधानसभा में जाने का अवसर मिला, तो मेरा दायित्व बनता है कि आपकी आवाज को विधानसभा में सरकार के समक्ष सकारात्मक रूप से रखू एवं आपके हक में सरकार को सकारात्मक फैसले करने पर मजबूर करूं। यह सम्मान मेरा नहीं है, यह सम्मान लक्ष्मणगढ़ की जनता जनार्दन का है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि आपके सम्मान को घटने नहीं दूंगा। विधायक डोटासरा ने ग्रामवासीयों की मांग पर एक टयूबवैल, दो पानी की टंकी, दो टिन सेड, पॉच लाख रुपये विधायक कोष से सीसी सडक़, विधालय के पीछे की दिवार आदि अतिशीघ्र बनवाने की घोषणा की।