झुंझुनूताजा खबर

बीआरकेजीबी द्वारा स्थापना दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित

क्षेत्रीय प्रबंधक केपी गुप्ता एवं मुख्य प्रबंधक एनएस शेखावत ने किया प्रेस वार्ता को सम्बोधित

झुंझुनू, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के आठवें स्थापना दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आज बुधवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक केपी गुप्ता एवं मुख्य प्रबंधक एनएस शेखावत ने बताया कि 27 दिसम्बर को स्वच्छता अभियान, 29 दिसम्बर को डूण्डलोद में खेलकूद प्रतियोगिता, 31 दिसम्बर को ऋण वितरण दिवस मनाया गया। वहीं आज बुधवार को बैंक स्टॉफ की ओर से रैली, डिजीटल जागरूकता कार्यक्रम एवं आवर्ती जमा खाते खोलने के अभियान का आयोजन किया गया। इन सभी कार्यक्रमों में क्षेत्र कार्यालय एवं 73 शाखाओं के समस्त स्टाफ ने भाग लिया। वहीं आगे के कार्यक्रमों के बारे में बताया कि 3 जनवरी को सेवा दिवस व 5 जनवरी को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन किया जाएगा। गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष दिसम्बर में समाप्त तिमाही में क्षेत्रीय कार्यालय झुंझुनूं का बैंक स्तर पर समस्त 12 क्षेत्रीय कार्यालय में कुल व्यवसाय में प्रथम स्थान पर रहा है वहीं कुल जमाओं में द्वितीय व बकाया ऋणों में तीसरे स्थान पर रहा। वही आपको बता दे कि तकनीकी के क्षेत्र में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक राष्ट्रीय स्तर पर लगातार चौथे वर्ष सम्मानित हुआ है। यह सौ फीसदी सरकारी बैंक है। साथ ही अपनी ग्रामीण क्षेत्र की छवि को तोड़ते हुए क्षेत्र में व्यापारियों को करोड़ो रूपये के ऋण भी मुहैया करा रहा है। वर्तमान डिजिटल युग में यह बैंक कदम से कदम मिला के आगे बढ़ रहा है।

Related Articles

Back to top button