चुरूताजा खबर

तीस लाख की लागत से होने वाले निर्माण कार्य का भूमि पूजन सम्पन्न

लूंछ की सरकारी स्कूल में बनेगा इंदिरा देवी बैद स्मृति सभागार

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तहसील के ग्राम लूंछ की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह जोधराज बैद परिवार के जी पी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा बनवाए जा रहे इंदिरा देवी बैद स्मृति सभागार का निर्माण शनिवार को विधि – विधान पूर्वक प्रारंभ हुआ । लगभग तीस लाख की लागत से बनने वाले सभागार का भूमिपूजन साहित्य कला संगम के अध्यक्ष वैद्य बालकृष्ण गोस्वामी के सान्निध्य में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित शिक्षक और भामाशाह प्रेरक कुलदीप व्यास ने सपत्नीक किया । पंडित सत्यनारायण धर्ड के आचार्यत्व में शिला पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया । इससे पूर्व ग्रामवासियों ने बैद परिवार के प्रतिनिधि के रूप में वैद्य बालकृष्ण गोस्वामी का दुपट्टा और माल्यार्पण कर स्वागत किया । गोस्वामी ने मंगल भाव व्यक्त करते हुए बैद परिवार द्वारा निर्धन एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था हेतु निरंतर किए जा रहे योगदान को प्रेरणादाई बताया । उन्होंने दान और सद्कर्म की महिमा भी बताई । प्रेरक कुलदीप व्यास ने बताया कि भामाशाह जोधराज बैद द्वारा राजकीय विद्यालयों के विकास हेतु करवाए जा रहे कार्यों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहा में बरामदे सहित तीन कक्षा- कक्ष और राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय नौसरिया में दो कक्षा- कक्ष व शौचालय ब्लॉक का निर्माण पूर्ण होने के बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लूंछ में भव्य सभागार का निर्माण प्रारंभ हो चुका है । प्रधानाचार्य शिव शंकर शर्मा ने आभार प्रकट किया । इस अवसर पर मुरलीधर शर्मा , रत्तू सिंह , श्याम सिंह ,रामचंद्र पूनिया ख्यालीराम ढाका , हरदेवराम पूनिया , तोलाराम , ओम प्रकाश शर्मा , प्रभु सिंह , महेंद्र श्योराण , राधेश्याम शर्मा , भगीरथ श्योराण , गोरधन जांगिड़ , परमानंद शर्मा , गोगराज जांगिड़ , दल्लू सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी
उपस्थित थे । कार्यक्रम संचालन हरीकृष्ण शर्मा ने किया ।

Related Articles

Back to top button