चूरू, राज्य सरकार की ओर से जिले में बीस सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं समन्वय के लिए प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में प्रथम स्तरीय समिति का गठन किया गया गया है। आयोजना विभाग के संयुक्त शासन सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार रतनगढ़ प्रधान मोहिनी देवी खीचड़, तारानगर प्रधान संजय कस्वां, सरदारशहर प्रधान निर्मला राजपुरोहित, भैंसली की सुशीला, छाबड़ी मीठी के हनुमानाराम मेघवाल, राजलदेसर के सतीश मारू, चूरू के मोहम्मद हुसैन निर्वाण, रतननगर के ओमप्रकाश मीणा, सुजानगढ़ के मोहम्मद ईदरीश गौरी, रतनगढ़ के रमेश इंदौरिया, तारानगर के सुरेंद्र सिंह राठौड़, मेलूसर के कल्याण सिंह शेखावत, तारानगर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जसवंत स्वामी, पूर्व सरपंच रामनिवास सहारण, ढीगली के संजय पूनिया, लुहारा के विद्याधर बेनीवाल, सुजानगढ़ के राधेश्याम अग्रवाल, लुहारा के गणेश ढाका, कातर छोटी के जैसाराम प्रजापत, तोलियासर के नरेश गोदारा, कुसुमदेसर के सुरेंद्र हुड्डा, पूर्व पार्षद अबरार खान, चूरू के मानवेंद्र बुडानिया, रतनगढ़ के रामनारायण व्यास, सरदारशहर के संजय दीक्षित, सहजूसर के शेर खान मलकाण, छापर के सत्यनारायण स्वामी, कांधलसर के भंवर लाल ढाका के अलावा जिला प्रमुख, नगर निकायों के अध्यक्ष एवं प्रशासक, संबंधित विभागों के प्रभारी अधिकारियों एवं जिला परिषद के मुख्य अधिशाषी अधिकारी एवं सचिव को सदस्य बनाया गया है। जिला कलक्टर इस समिति के सदस्य सचिव तथा मुख्य आयोजना अधिकारी संयोजक रहेंगे।