ताजा खबरपरेशानीसीकर

हर्ष पर्वत पर रोड क्यों नहीं

लोक कलाकार भाई बहन की जोड़ी श्रीराम-वंदना ने उठाया सवाल

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] हर्ष पर्वत राजस्थान के लिए एक गौरवपूर्ण ऐतिहासिक विरासत है। यह अपनी ऐतिहासिकता, सुन्दरता और प्राचीनता के लिए जाना जाता है। इस मंदिर के अनेक सुंदर कलापूर्ण मूर्तियां और स्तम्भ सीकर के संग्रहालय में आज भी सुरक्षित है। इस पहाड़ी की खास बात यह है कि सीकर में एकमात्र   भ्रमण का स्थान जहाँ सैकड़ो लोग वर्षा ऋतु में घूमने आते है । यहाँ विद्युत उत्पादन के लिए पवन चक्किया भी बनी हुई है। यह धीरे धीरे पर्यटन के  केंद्र के रूप में उभर रहा है। लेकिन हाल ही में वर्षा के कारण यहा की रोड टुट गयी है जिसके कारण प्रशासन ने इसे बन्द कर दिया है । रोड बन्द करना समस्या का समाधान नही है। स्टेट फोल्क डांस चैपियन  भाई बहन श्रीराम ,वंदना का कहना है कि जल्दी से जल्दी नयी योजना बनाकर रोड का निर्माण किया जाना चाहिए जिससे पर्यटकों को बढ़ावा मिल सके।

Related Articles

Back to top button