प्रगति को बरकरार रखने के दिए निर्देश
झुंझुनूं, बीस सूत्राी कार्यक्रम के राज्य उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान बुधवार को अपने दोे दिवसीय दौरे पर झुंझुनूं आए। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्राी कार्यक्रम के क्रियान्वयन और राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने उन्हें जिले की प्रगति से अवगत करवाते हुए बताया कि जिला 12 में से 10 योजनाओं में ‘ए’ श्रेणी में शामिल है और राज्य में तीसरे स्थान पर है। बैठक में डॉ. चंद्रभान ने बीस सूत्री कार्यक्रमों के इतिहास के बारे में भी बताते हुए कहा कि बीसूका से आमजन को बेहद लाभ पहुंचा है। उन्होंने बताया कि राज्य में बीसूका का क्रियान्वयन बेहद प्रभावशाली तरीके से हुआ है। बैठक में उन्होंने मनरेगा की समीक्षा करते हुए रोजगार दिवस के सृजन समेत अन्य मुद्दों की जानकारी ली। इस दौरान अधिशाषी अभियंता महेंद्र सूरा ने बताया कि जिले में 2 लाख 11 हजार जॉब कार्ड के जरिए 39 लाख 17 हजार रोजगार दिवस का सृजन किया गया है। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं की भी प्रगति जानी। खाद्य सुरक्षा योजना के बारे में उन्होंने कहा कि राज्य में 10 लाख नए परिवार इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, ऐसे में कोई भी गरीब एवं जरूरतमंद परिवार इस योजना से वंचित नहीं रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में कमजोर प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर करते हुए 31 मई तक सुधार करने के निर्देश दिए। वहीं शहरी आवास योजना को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह योजना गरीब व्यक्ति के शहर में खुद के मकान के सपने को पूरा करने वाली योजना है।
डॉ. चंद्रभान ने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना और जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि आमजन को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस दौरान पिलानी विधायक जे.पी. चंदेलिया ने अपने विधानसभा क्षेत्रा की समस्या सामने रखी, तो उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को कहा कि पेयजल उपलब्ध करवाने में कोई कोताही नहीं बरती जाए। वहीं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए डॉ. चंद्रभान ने कहा कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं का ही नतीजा है कि अब ज्यादातर लोग संस्थागत प्रसव करवा रहे हैं। बैठक में अनु. जाति निगम की योजनाओं की समीक्षा के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक खान निगम में सब्सिडी बढ़ान का सुझाव दिया, जिसकी डॉ. चंद्रभान ने तारीफ की।डॉ. चंद्रभान ने बैठक में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, निरोगी राजस्थान, हथलेवा योजना, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, जनसूचना पोर्टल, इंदिरा रसोई, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना आदि फ्लैगशिप योजना की भी समीक्षा की। इससे पहले उन्होंने सर्किट हाऊस में आमजन की समस्याएं सुनने के बाद उनके निराकरण का आश्वासन दिया और स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। इस दौरान झुंझुनूं उपखंड अधिकारी शैलेष खैरवा ,जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा और राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्य रियाज़ फारूख़ी ने उनकी अगवानी की।
‘‘झुंझुनूं तो हर योजना में प्रथम ही है’’-
समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति से डॉ. चंद्रभान को अवगत करवाया। इस दौरान लगातार कई योजनाओं में प्रथम आने का क्रम चलता रहा, तो डॉ. चंद्रभान के मुंह से जिले के बारे में बरबस ही निकल पड़ा कि ‘‘ झुंझुनूं तो हर योजना में प्रथम ही है’’।
‘‘ ऐसा शानदार बजट कभी नहीं आया’’-
बैठक के दौरान डॉ. चंद्रभान ने बजट घोषणाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत के नेतृत्व में शानदार बजट पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि बजट को पूरी तरह से लागू भी करेंगे।
मोटिवेशन और सरल स्वभाव से अधिकारी हुए प्रभावित-
बैठक में डॉ. चंद्रभान ने कई बार अपने पुराने अनुभव साझा करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन मंे आ रही बाधाओं के व्यवहारिक समाधान भी बताए। उन्होंने अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को मोटीवेट भी किया। बैठक के बाद भी जिला स्तरीय अधिकारियों में उनके सरल व्यवहार और मोटिवेशन की चर्चा रही। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के बारे में अधिकारियों से सुझाव भी मांगे, ताकि इन्हें और बेहतर तरीके से लागू कर आमजन को लाभ पहुंचाया जा सके।