रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भारतीय जनता पार्टी लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया ने बुधवार को रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र मे देव दर्शन यात्रा कार्यक्रम के तहत मंदिरों में पूजा अर्चना की। झाझड़िया के रतनगढ़ पहुचने पर भाजपा विधानसभा कार्यलय मैं भाजपा नेता व पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि के नेतृत्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए ढोल नगाड़ों बजा कर, झाझड़िया का साफा, पुष्प हार एवम पार्टी का दुप्पटा पहना कर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहाँ की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साधारण गरीब, किसान एवं 7 करोड़ दिव्यांग लोगो के प्रतिनिधि के रूप मे मुझे चूरू लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बनाया है, उन्होंने कहा मैं राजनीति नही करने आया हूँ मैं गांव, गरीब, किसान,युवा, शोषित, वंचित की आवाज बनने आया हूँ, अभी चूरू लोकसभा परिवार मे देव दर्शन यात्रा मैं निकला हूँ, और लोकसभा परिवार से मुझे अपार स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है, भाजपा नेता व पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने कहा कि पैरा ओलंपिक में दो बार सवर्ण एवम एक बार रजत पदक जितने वाले पद्म विभूषण से सम्मानित नोजवान खिलाड़ी व एक किसान के बेटे को चूरू लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बनाया जाना, हम सब के लिए गौरव का विषय है। भाजपा पार्टी मैं समय समय पर नई प्रतिभाओं को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता रहता है, महर्षि ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब, किसान एवं सभी वर्गों को लाभ पहुँचाया है।
रतनगढ़ शहर मे देव दर्शन यात्रा के तहत सब्जी मंडी स्थित गणेश मंदिर, रामदेव मंदिर, रामचंद्र पार्क शिवालय, घण्टाघर स्थित भैरव नाथ मंदिर, श्री ताल वाले बालाजी व श्याम मंदिर, शनि मंदिर व महामंगलेश्वर शिवालय मैं देव दर्शन कर के विधिवत पूजा अर्चना करते हुए चूरू लोकसभा परिवार के खुशहाली की कामना की। इसी दौरान रेलवे स्टेशन रोड स्थित भाईजी श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार, बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर एवम नगर सेठ सूरजमल जालान की प्रतिमा पर पुष्प हार पहना कर नमन किया।इसके पश्चात देव दर्शन यात्रा राजलदेसर के लिए प्रस्थान कर गयी। इस अवसर पर भाजपा नेता अर्जुन सिंह फ्रांसा, बजरंग गुर्जर, भाजपा नगर सयोंजक महेश सैनी, शिव भगवान कम्मा, भागीरथ सिंह राठौड़, संतोष तालनिया, दीनदयाल पारीक, हरिप्रसाद दायमा, हिम्मत सिंह, बाबूलाल प्रजापत, स्वरूप सिंह, गिरधारी प्रजापत, गोपाल कृष्ण शर्मा, महेश शर्मा, वाशुदेव चाकलान, निरंजन रूंथला, किशन सैनी, जयकांत बिवाल, सम्पत नायक, हनीफ खत्री, गौतम महर्षि, राधेश्याम रांकावत, तेजकरण भोजक, भवरलाल टेलर, राकेश शर्मा, शिवम सैनी, नंदलाल सुरोलिया, पवन महर्षि, जितेंद्र सिंह, प्रवीण शर्मा, मुकेश प्रजापत, सीताराम गुर्जर, राजकुमार महर्षि, प्रदीप भरतिया, कैलाश सिंह, रामकिशन गौरिसरिया, सुशील इन्दोरिया, सलीम खान, प्रदीप सैनी, सुरेन्द्र गाडगिल, शम्भूदयाल लाटा, दौलत गौड़, शैलेन्द्र तालनिया, प्रहलाद भार्गव, सुरेन्द्र सिंह, धनराज इन्दोरिया, राजेन्द्र चांदगोठिया, नागेश महर्षि, साबिर गौरी, रमेश जेदिया, हेमंत पंवार, शुरेष घारू, सुनील कम्मा, विनोद धानुका, भवानी सिंह राजपुरोहित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।