झुंझुनू, महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंति के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित ओ.बी.सी.प्रतिनिधि सम्मेलन अम्बेडकर भवन में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना ने कहा कि महात्मा फूले ने अपना सम्पूर्ण जीवन शोषित, पिछड़े एवं वंचित समाज के उत्थान मे लगा दिया।उनहोने कहा कि गुलाम भारत में जब समाज के अंदर जातिवादी व्यवस्था और छुआछूत जैसी बुराईयां चरम पर थी ऐसे समय में उन्होने ना केवल शोषित एवं पिछडे समाज को आडम्बरों से बाहर निकालने का काम किया अपितु उसे गुलामी की जंजीरों से बाहर निकालने का मार्ग प्रशस्त किया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भा ज पा जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया ने कहा कि महात्मा फूले ने ऐसे समय मे अपनी पत्नी को ना केवल पढाया बल्कि उसे देश की पहली महिला शिक्षिका भी बनाया जब समाज के अंदर महिलाओं को घर से बाहर निकालना भी किसी जुल्म से कम नही था। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महात्मा फूले द्वारा शुरू की गई महिला शिक्षा की मुहिम को बहुत ही मजबूती के साथ आगे बढाने का काम कर रहे है।कार्यक्रम की शुरुआत मे उपस्थित लोगो ने महात्मा फूले के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की तथा जिलाध्यक्ष जयदीप गुर्जर ने स्वागत भाषण देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सम्मेलन को जिला संगठन प्रभारी के. डी. बाबर ने भी सम्बोधित किया जबकि भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान जिला महामंत्री राजेश दहिया,जिला उपाध्यक्ष सुनील लाम्बा, रामनिरंजन पुरोहित, जिला मंत्री महावीर ढाका,जिला परिषद सदस्य बनवारी लाल सैनी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास शर्मा, राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वभर पूनिया, भा ज पा नेता बबलू चौधरी, एस.सी.मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवकुमार जेवरिया,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज श्योराण,सोशल मीडिया जिला संयोजक सुभाष सैनी,सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मदन लाल सैनी,एडवोकेट प्रभूदयाल सैनी उदयपुरवाटी,मोर्चे के जिला मंत्री राजकुमार कुमावत,भा ज पा नेता अतुल खीचड, बालाजी मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, चिडावा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रकाश सैनी, मुकनदगढ मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा,झुंझुनू ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बहादुर स्वामी, मंड्रेला मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, जिला आई. टी.संयोजक सौरभ सोनी,पूर्व प्रधान विमला चौधरी,अरूणा सिहाग,ममता शर्मा,मंजू चौहान, भाजपा नगर उपाध्यक्ष महेंद्र सोनी,विकास पुरोहित, ताराचंद सैनी,ललित जोशी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राकेश सहल, शहर महामंत्री दलीप सैनी,विजेंद्र हटवाल, जगदीस गोस्वामी, नगर परिषद मे विपक्ष के नेता बुदराम सैनी,रमाकान्त पुरोहित, महेन्द्र सोनी मणिविहार, सम्पत सिंह तंवर, लिलाधर पुरोहित, विनोद चँवरिया, दीपक स्वामी, हिमांशु, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुशील भार्गव, ख़लील शिलावट, नवलगढ संयोजक शब्द प्रकाश बियान , पुरुषोत्तम सैनी, रविंद्र चौहान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।संचालन जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा ने किया।