प्रदेश नेतृत्व के हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत
रैली निकालकर पहुंचे अधीक्षण अभियंता कार्यालय
अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन
कार्यालय के बाहर जलाया मुख्यमंत्री का पुतला
अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन
झुंझुनू, भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रदेश में बिजली की बढ़ी हुई दरों के विरोध में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया । भाजपा जिला कार्यालय से रैली निकालकर भाजपाई हवाई पट्टी स्थित विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय के बाहर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने सभा को संबोधित भी किया। धरना प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाकर जोरदार नारेबाजी की गई । इसके उपरांत बिजली की बढ़ी हुई दरों सहित विभिन्न मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता को भाजपाइयों ने ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया ने कहा कि पूरे राज्य भर में जनता पर बिजली के बिलों में भारी वृद्धि कर कमर तोड़ने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 4 दिन का हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया गया है । इसी क्रम में आज धरना प्रदर्शन आयोजित कर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया है । इस अवसर पर सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार किसी भी काम पर ध्यान नहीं दे रही है इसलिए आज हम हल्ला बोल कार्यक्रम के अंतर्गत यह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, सांसद नरेंद्र कुमार, विश्वंभर पूनियां, जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा, रामनिरंजन पुरोहित, बुधराम सैनी, अरुणा सिहाग, महेश बसावतिया, असगर पहाड़ियान सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे । वही संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान सदर थाना अधिकारी गोपाल सिंह ढाका की अगुवाई में पुलिस टीम मुस्तैदी से तैनात रही।