झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में एनएसयूआई की भूख हड़ताल चौथे दिन भी रही जारी

Avertisement

जेईई और नीट एग्जाम को आगे खिसकाने के लिए

झुंझुनू, जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के बाहर एनएसयूआई संगठन द्वारा चौथे दिन भी भूख हड़ताल जारी है । एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अंकित जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश भर में एनएसयूआई के द्वारा जेईई और नीट एग्जाम को आगे खिसकाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है । पहली बार है कि एक एग्जाम के लिए छात्र सड़कों पर है । वही मोदी सरकार टस से मस नहीं हो रही है और दादागिरी तानाशाही कर रही है । हमारा विरोध परीक्षा की टाइमिंग को लेकर है ।वर्तमान में इतने कोरोना केस आ रहे हैं ऐसे समय में सरकार को यह एग्जाम नहीं करवानी चाहिए । हमारी मांग है कि एग्जाम की डेट को आगे बढ़ाया जाए । देश के अंदर जब भी विपरीत परिस्थितियां आती हैं तब भी ऐसे मामले में परीक्षाएं आगे खिसकाई जाती हैं तो वर्तमान में कोरोना काल के अंदर भी इन परीक्षाओं को आगे खिसकाना चाहिए ।यदि सरकार यह मांग नहीं मानती है तो एनएसयूआई अपनी उग्र भूख हड़ताल जारी रहेगी । एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर के मार्फत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा । इस अवसर पर बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button