ताजा खबरशेष प्रदेश

बिजली की बढ़ी दरों को लेकर भाजपाइयों ने किया धरना प्रदर्शन

कनिष्ठ अभियंता को सौंपा ज्ञापन

रेनवाल (नितीश सांवरिया) आज सोमवार को बधाल विद्युत विभाग कनिष्ठ अभियंता कार्यालय पर भाजपा उत्तर देहात फुलेरा के कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य सरकार के द्वारा सरकार बनने के बाद 20 महीनों के अंदर अलग अलग समय में विद्युत बिजली बिलों में भारी वृद्धि कर आमजन एवं किसानों पर इस कोरोना काल में भार डाल दिया है एवं कोरोना काल में बिजली बिलों को 3 माह के लिए स्थगित कर बाद में स्थाई शुल्क के नाम पर 2000 से लेकर 5000 तक का अतिरिक्त भार डाल दिया । भाजपा फुलेरा उत्तर देहात के मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव एवं जिला प्रतिनिधि फुलेरा उत्तर देहात सुनील गुप्ता ने बताया कि 6 मांगो को लेकर आज विद्युत विभाग कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर कनिष्ठ अभियंता बधाल सुरेन्द्र दायमा को ज्ञापन सौंपा है जिसमें कोरोना काल के अन्तर्गत के चार माह के बिजली बिल माफ करे, बिजली कटौती बंद करे , किसानों की अवैध वीसीअार भरना बंद करे , फ्युल चार्ज , स्थाई चार्ज के नाम पर की गई वृद्धि वापस ले , किसानों की बंद की गई सब्सिडी वापस शुरू की जाए आदि मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर फुलेरा उत्तर देहात मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, महामंत्री संजय दाधीच, जिला प्रतिनिधि उत्तर देहात फुलेरा सुनील गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमावत,रिछपाल कुमावत,नरेंद्र वर्मा, कैलाश यादव,विनोद शर्मा,बसंत मिश्रा,नवरतन जांगिड़, किशनलाल गीला,मूलचंद वर्मा,विजय सिंह, बजरंग लाल शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button