झुंझुनूं, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला ने शिक्षक, विद्यार्थियों को बसन्त पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माँ सरस्वती की आराधना की बदौलत जीवन में यश प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि हर युवा को जीवन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अज्ञानता के अंधकार को मिटाना आवश्यक है। यह अंधेरा माँ सरस्वती के आशीर्वाद से ही छंटता है और देश व समाज के लिए युवाओं को बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त होता है।
बुधवार को श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी कैम्पस में बसन्त पंचमी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यतिथि के तौर पर यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला ने शिरकत की। पंडित हरि प्रसाद पांडेय ने मन्त्रोचारण के साथ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करवाई। मेन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला ने शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक स्टाफ व विद्यार्थियों को बसन्त पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माँ सरस्वती की आराधना से जीवन में अंधकार छंटता है और युवाओं को यश की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि माँ सरस्वती की कृपा आपको ज्ञानी बनाती है और इसी प्रभाव से आप अपनी विद्वता से देश व समाज को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी की निभाते हैं। यूनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल ने कहा कि ज्ञान एक ऐसी विधा है जो मनुष्य व पशु के मध्य के अंतर को दर्शाती है। आज के प्रतिस्पर्धी दौर में हर युवा को अपने अभिभावक व शिक्षकों से संस्कार प्राप्त करने चाहिए, तभी वह जीवन में निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि किस्मत व छल-कपट के माध्यम से भले ही कोई व्यक्ति सफलता अर्जित कर ले, लेकिन ज्ञान और अनुभव के बिना यह सफलता अस्थाई ही रहेगी। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ अजीत कुमार, डायरेक्टर एस्टेट इंजीनियर बालकृष्ण टिबड़ेवाला भी उपस्थित रहे।