शाही लवाजमें के साथ निकली बारात
सर्वसमाज के 116 जोड़े बंधे वैवाहिक जीवन में
पंजाब का बेंड भी रहा आकर्षण का केंद्र
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ के निकटवर्ती सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम में सृजन चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता द्वारा सर्व समाज का विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया।जिसमें 116 दूल्हों की सृजन सेवा सदन से शाही लवाजमें के साथ एक साथ बारात निकाली,जिसको देखने के लिये पूरा सालासर धाम उमड़ गया।बारात बालाजी मंदिर होती हुई श्री बालाजी गौशाला संस्थान पहुंची जहाँ पर वरमाला की रश्म निभाई गई उसके बाद में गौशाला परिसर में ही 116 जोड़ों को विवाह मंडप में बैठाकर 116 पंडितों ने विधि विधान से पाणिग्रहण संस्कार की रश्म पूरी की गई।ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी व सर्वसमाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन कर्ता श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि बढ़ रही दहेज प्रथा की मांग व सर्वसमाज को एक मंच पर लाने का प्रयास किया है,अग्रवाल ने कहा कि पाणिग्रहण संस्कार में कन्यादान को सर्वश्रेष्ठ माना गया है,यह सब करके उन्हें सुखद की अनुभूति होती है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा आज के दौर में जहाँ दहेज प्रथा व जातिगत जो भेदभाव है उन्हें मिटाने में यह सर्व समाज सामूहिक विवाह मिल का पत्थर साबित होंगे मेघवाल ने सृजन चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता के मुख्य ट्रस्टी श्याम अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा किये गए नेक कार्यो को युगों युगों तक याद किया जाएगा।इस अवसर पर आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ इन्द्रेश कुमार ने कहा कि सर्व समाज सामूहिक विवाह धर्म की रक्षा के लिये अति आवश्यक है, उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति की झलक इनमें देखने को मिलती है, ऐसे आयोजन के लिये पूरा अग्रवाल परिवार धन्यवाद का पात्र हैं। गौरतलब है कि सृजन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दूसरी बार सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, पिछली साल भी ट्रस्ट द्वारा 78 जोड़ो का सामूहिक विवाह करवाया जा चुका है।