ककोड़ा के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
झुंझुनू, आज काकोड़ा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पंचायत के बूथ संख्या 55 के बीएलओ राकेश सिंह पर मतदाता सूची में वोट नहीं जोड़ने एवं गलत नाम जोड़ने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। सतवीर सिंह पूर्व सरपंच ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएलओ राकेश सिंह राजनीतिक कारणों के चलते मतदाता सूची में नाम जोड़ने में भेदभाव कर रहा है। ज्ञापन में बताया कि राकेश सिंह 10 वर्ष से ग्राम पंचायत काकोड़ा के बूथ संख्या 55 का बीएलओ है साथ ही वह खुद स्थानीय निवासी है इस कारण से राजनीतिक प्रभाव में आकर मतदाता सूची में हेरफेर करता है। जब मतदाता वोट जुड़वाने घर पर जाता है तो वोट जोड़ने व वार्ड शिफ्ट करने के लिए मना कर देता है या फिर उन मतदाताओं पर मुकदमा दर्ज करवाता है। उपखंड अधिकारी को शिकायत करने पर बीएलओ पुलिस केस दर्ज करवा देता है। काकोड़ा के वार्ड संख्या 10 व 12 में 83 नाम गायब हैं उनको जोड़ने की बात की है परंतु उनमें वोट जोड़ने के लिए मतदाता सूची कहां देखें यह उपलब्ध नहीं है। राजनीतिक प्रभाव में आकर बीएलओ मतदाता सूची नहीं दिखाता है व जानकारी नहीं देता है। बार-बार शिकायत करने पर भी बीएलओ खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि बीएलओ राकेश सिंह द्वारा वार्ड संख्या 4, 5, 6 में वार्ड के भौगोलिक क्षेत्र में आने वाले वोटों को उस वार्ड में शिफ्ट नहीं करता तथा भेदभाव पूर्ण तरीके से उस वार्ड में निवास नहीं करने वालों के नाम जोड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई कर मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण सुनिश्चित करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सत्यवीर सिंह, शेर सिंह, सतीश शर्मा, श्रवण कुमार, राम सिंह, विद्याधर, धर्मपाल आदि उपस्थित थे।