चेयरमैन शोएब खत्री व बीसीएमओ गोपीचंद जाखड़ ने फीता काटकर किया शुभारंभ
नवलगढ़, चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार को स्वास्थ्य भवन नवलगढ़ में ब्लॉक हेल्थ मेले का शुभारंभ हुआ मेले का शुभारंभ नगर पालिका चेयरमैन शोएब खत्री व बीसीएमओ गोपीचंद जाखड़ ने फीता काटकर किया । बीसीएमओ डॉ गोपीचंद जाखड़ ने बताया कि मेले में केन्र्द एवं राज्य सरकार की समस्त योजनाओं एवं कार्यक्रम की प्रचार सामग्री प्रदर्शित की गई। मेले में मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार कल्याण परामर्श, ईएनटी, आई चेकअप, दंत रोग, त्वचा रोग सेवाएं मिलेंगी। साथ ही सुगर, बीपी आदि की स्क्रीनिंग भी की गई। मेले में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गये । उन्होंने बताया मेले में फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग, नाक कान गला, चर्म एवं आंखों के विशेषज्ञ चिकित्सक निःशुल्क परामर्श दी गई। वहीं योगा एवं मेडिटेशन के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली की जानकारी भी दी । मेले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन भी किये गये। इस दौरान डॉक्टर सुरेश भास्कर, डॉ विजय असवाल ऑर्थोपेडिक सर्जन, रमाकांत प्रोजेक्ट मैनेजर ,एनएम प्रथम श्रवण कुमार, एनएम दितीय नरेश डूडी,जीएन एम राजेश मीणा ने भी अपनी सेवाएं दी।