झुंझुनूताजा खबर

स्वर्गीय नौरंगराम ढूकिया की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर

झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में गुरूवार को स्वर्गीय नौरंगराम ढूकिया की 22वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, दयानन्द ढूकिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, लालचन्द ढूकिया, रणजीत ढूकिया, संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया, मधुर ढूकिया, झुन्झुनूं नगर मण्डल अध्यक्ष कमलकान्त शर्मा, पार्टी के वरिष्ट नेता महेश जीनगर, जिलामंत्री महेन्द्र चन्दवा ने स्वर्गीय नौरंगराम ढूकिया के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्य अतिथि बनवारी लाल सैनी ने बताया कि रक्तदान करना हमारा सामाजिक दायित्व है। हमारे रक्तदान से किसी की जिन्दगी को बचाया जा सकता है, हमें सेवा भावना से रक्तदान करना चाहिए। जिला उपध्याक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि नियमित रुप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है, जो दिल की सेहत के लिए अच्छी होती है। रक्तदान शिविर में संस्था के अध्यापकगण, अभिभावक, छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लेकर रक्तदान किया। ढूकिया ने स्वर्गीय नौरंगराम ढूकिया को याद करते हुए कहा कि वे एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी व किसान पुत्र थे। उनका दृढ़ संकल्प व शिक्षा के प्रति लगाव का भाव परिवारजनों के लिए प्रेरणा-श्रोत रहा। उनकी विशेष उपलब्धियों में समय का महत्व कड़ी मेहनत सफलता के आधार है। कमलकान्त शर्मा ने कहा कि रक्तदान को महादान बताया एवं रक्तदान कर नेक इंसानियत की मिसाल भी पेश कर सकते हैं। रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई शारीरिक कमजोरी नहीं आती बल्कि रक्तदाता का मानसिक विकास होता है। रक्तदान शिविर में रक्तवीरों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीगणेश चैतन्य महाराज, सुनिल चौमाल, डॉ. महेश बिसु, मुकेश झाझडि़या, रामचन्द्र तेतरवाल, नरेन्द्र मोगा, संदीप शर्मा, रामवतार लोयल, संजय परिहार, मनोज कुमार कालेर, पंकज गुर्जर, प्यारेलाल थाकन, राजेश पूनियां, हरेन्द्र डारा, महीपाल सिंह तोलासरिया, दलिप सिंह शेखावत, आनन्द, भंवर सिंह निर्वाण, बाबूलाल सैनी, अनिश कुमार धायल, मनोज कृष्णियां, लोकेन्द्र सिंह पिलानियां, अरबाज खान, अजय कुमार ज्याणी, वेद प्रकाश सिहाग, सहीराम झाझडिया, हनुमान सिंह पूनियां मौजूद रहे। संस्था के समस्त स्टाफ सदस्य, अभिभावकगण, छात्र-छात्राओं एवं चिकित्साकर्मियांे के साथ सभी का इंजी. पीयूष ढूकिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Back to top button