सीकर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उप निदेशक प्रियंका पारीक ने बताया कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनांतर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कोचिंग संस्थानों के माध्यम से उत्कृष्ठ ढंग से करवाने के लिए योजनान्तर्गत सूचीबद्ध करने के लिए इच्छुक पंजीकृत कोचिंग संस्थाओ के आवेदन प्रस्ताव सत्र 2024-25 के लिए आमंत्रित किए गये है। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के नवीनतम विस्तृत दिशा-निर्देश एवं मानक संचालन प्रक्रिया विभागीय वेबसाई www.sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। पात्र एवं योग्य इच्छुक कोचिंग संस्थाओं द्वारा अपने प्रस्ताव SSO Portal (https://sso.rajasthan.gov.in) द्वारा विभागीय SMS APP (CM Anuprati Coaching Icon क्लिक कर) पर 20 नवम्बर से 30 नवम्बर 2024 तक ऑनलाईन किए जा सकते है।