378 लोगों ने रक्तदान कर महापुरूषों को श्रद्धांजलि अर्पित की
सीकर, सामाजिक क्रांति के अग्रदूत राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिराव फूले एवं संविधान निर्माता, भारत रत्न, बाबासाहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष में सी.आर. मैना मैरिज गार्डन राधाकिशनपुरा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर संयोजक राधाकिशनपुरा सरपंच रामलाल सैनी ने बताया महात्मा ज्योतिराव फुले एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पुष्प अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में 378 युवाओं ने मानव सेवार्थ रक्तदान कर महापुरूषों को श्रद्धांजलि अर्पित की। नटखट गु्रप सीकर के विनोद सैनी व रामलाल सैनी द्वारा रक्तदातों को सफर बैग, प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर विजयपाल खीचड़ पूर्व सरपंच गोकुलपुरा, पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, विनोद सैनी नटखट गु्रप सीकर, प्रेमचन्द सिंगोदिया, किशोर सैनी, अशोक वर्मा, जितेन्द्र देवठिया, एडवोकेट पूजा महरोली, बाजोर फाउण्डेशन के अध्यक्ष मोहन बाजोर, सुरेश दानोदिया, बी.एल. मील, सतेन्द्र कुड़ी, रामोतार बागड़ी, पार्षद सुरेश सैनी, डाॅ. राजकुमार महरिया, सुरेश बागड़ी, डाॅ. कमल किशोर, जयप्रकाश सैनी, विक्रम भादवाडी, राजेश बाकोलिया, श्रवण कांटिवाल, पंकज सैनी, नरेश सैनी, प्रकाश राॅयल, संजय खारिया, सुनील घोराणा, सुशील रेटा, संदीप भादवासी, मोतीराम कारोडिया, गगन कटारिया, योगेश सैनी, डाॅ. वीरेन्द्र वर्मा, विकास दानोदिया, विनोद पंवार, बनवारी गुर्जर, जितेन्द्र काकड़वाल, अतिम आर्य, दिनेश चिरानियां, हिमांशु काकड़वाल, आदि लोगों ने रक्तदाताओं की हौसल अफजाई की। एस. के. अस्पताल ब्लड बैंक, वी. के. जैन ब्लड बैंक, शेखावाटी ब्लड बैंक, मित्तल ब्लड बैंक, सीकर ब्लड बैंक आदि टीमों ने रक्त संग्रहण किया।