झुंझुनू, आज अंबेडकर भवन झुंझुनू में आवाम ग्रुप के सदस्यों द्वारा ग्यारह अप्रैल को जिला मुख्यालय झुंझुनूं पर महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती एवं अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की रूपरेखा तय की गई तथा पोस्टर का विमोचन किया गया। सीताराम बास बुडाना एवम् मदनलाल गुडेसर ने संयुक्त रूप से बताया कि आवाम ग्रुप झुंझुनूं हर वर्ष अंबेडकर जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित करता है। इस बार भी फूले जयंती एवं अंबेडकर जयंती पर सामूहिक रूप से जिला मुख्यालय पर अंबेडकर भवन झुंझुनूं में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। रक्तदान करने वाले आवाम रक्त वॉरियर्स को संस्थान का प्रशस्ति पत्र एवं हेलमेट देकर सम्मानित किया जाएगा। डॉक्टर कमल मीणा ने बताया कि रक्तदान न करने से रक्त गाढ़ा हो जाता है जिससे हृदय संबंधी कई बीमारियां हो जाती हैं। चिकित्सक की सलाह के अनुसार जो व्यक्ति रक्तदान करता है उसको हार्ट अटैक की समस्या नहीं आती है। इसलिए युवाओं को वर्ष में कम से कम 2 बार रक्तदान करना चाहिए जिससे शरीर में नए रक्त का निर्माण हो सके। सभी सदस्यों ने ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करवाने के लिए युवाओं को प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस दौरान गौरव सेनानी ओमप्रकाश भूरिया,जितेंद्र गर्वा,कपिल चोपड़ा एसएफआई,महेश मेघवाल जसरापुर,इंद्राज सिंह भूरिया,राजेश हरिपुरा,मनोज नलवा,मोहित टंडन,अमित शेखावत,हरिश्चंद्र,चतराराम जालौर, विकास चोपड़ा,रोमित,अनुज,अंकित सरोवा,दीपक,सचिन कुमार,मनीष सर्वा, नितेश,प्रदीप कुमार,हिमांशु,मनोज कुमार जैसलमेर उपस्थित रहें।