चुरूताजा खबर

एक ही परिवार के आठ सदस्यों ने किया होम वोटिंग से मतदान

 चूरू, 08 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग व निर्वाचन विभाग, राजस्थान द्वारा विशेष योग्यजनों की सुविधा के लिए शुरू की गई पहल पर होम वोटिंग से मतदान का विशेष असर दिखाई दे रहा है। लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान सोमवार को जिले के सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सारोठिया ग्राम पंचायत के एक ही परिवार के आठ सदस्यों ने होम वोटिंग से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी के निर्देशन में होम वोटिंग मतदान दल ने मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान करवाया। एक ही परिवार के भंवरलाल, गिरधारी, हनुमानाराम, मुन्नी, फूला, राकेश, त्रिभुवन व विजय आदि मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल ने बताया कि एक ही परिवार के सभी विशेष योग्यजन मतदाता शारीरिक व मानसिक रूप से दिव्यांग हैं। मतदान अधिकारी धर्माराम मीणा सहित मतदान दलों के कार्मिकों ने मतदाताओं को होम वोटिंग से मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी और मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Related Articles

Back to top button