चुरूताजा खबर

अपनी कर्मठता, संवेदनशीलता और दूरदर्शिता के लिए याद आएंगे सिद्धार्थ सिहाग

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम का जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से अभिनंदन व सम्मान, दी भावभीनी विदाई

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग व अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम का स्थानांतरण होने पर शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों, राजस्व कार्मिकों एवं कलक्ट्रेट के कार्मिकों ने दोनों का सम्मान किया तथा भावभीनी विदाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सभी वक्ताओं ने जिला कलक्टर सिहाग की संवेदनशीलता, दूरदर्शिता एवं कर्मठता की सराहना करते हुए कहा कि हर आम और खास के लिए उनका व्यवहार अत्यंत सहयोगी एवं संवेदनशील रहा तथा उन्होंने प्रशासन को बेहतरीन एवं सकारात्मक छवि दी। अपने प्रशासकीय एवं मानवीय गुणों के लिए जिला कलक्टर के तौर पर सदैव उनकी छवि सबके दिलों में अंकित रहेगी। इस दौरान जिला कलक्टर सिहाग ने चूरू कार्यकाल के अपने संस्मरण एवं अनुभव साझा किए और कहा कि एक बेहतरीन टीम के साथ काम करना अच्छा अनुभव रहा। चूरू सदैव उनकी सुखद स्मृतियों में रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्मिक व अधिकारी की कार्ययोजना व दूरदर्शिता उसकी पहचान स्थापित करती है। साथी अधिकारियों का सहयोग उसकी कार्ययोजना का प्रभावी क्रियान्वयन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सभी साथी अधिकारियों के सहयोग से जिले ने खेल, कृषि, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा व राजीविका के क्षेत्र में नवाचार किए और तथा विभिन्न योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन हो पाया। उन्होंने कहा कि जिले के वातावरण, क्षेत्रफल सहित विभिन्न पर्यावरणीय कारकों के साथ जिले में कार्यकाल के सुखद अनुभव रहे। जनवरी 2022 में जिले में पदस्थापन के बाद से से आज तक का सफर सहयोगियों की भूमिका से अच्छा रहा। उन्होंने जिले के सभी समर्पित अधिकारियों, कर्मचारियों व नागरिकों, मीडियाकर्मियों का सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जिला कलक्टर सिहाग के मार्गदर्शन में जिले ने विभिन्न क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित किए। एक उत्कृष्ट अधिकारी का मार्गदर्शन किसी भी कार्मिक के सम्पूर्ण सेवाकाल के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होता है। प्रशासन के कार्यों, निर्णयों व गतिविधियों के साथ साहस की शैली साथी अधिकारियों में उत्साह भरती है। उन्होंने कहा कि किसी कार्मिक का मानवीय दृष्टिकोण उसे सम्मान दिलाता है। अधिकारी का साफ-सुथरा, पक्षपात रहित व सरस व्यवहार उसे हर जगह सम्मान दिलाता है। जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों व जनता ने हमेशा सहयोगी की भूमिका निभाई और हर समय अपनी सेवाएं देकर उपलब्ध रहे। जिले का अनुभव हमेशा याद रहेगा। जिला परिषद सीईओ पीआर मीणा ने कहा कि जिला कलक्टर के साथ बिताए कार्यकाल के अनुभवों के साथ जिले में कार्यानुभव हमेशा स्मृतियों में रहेगा। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग हमेशा अपने अधीनस्थों को बेहतर नेतृत्व देते हैं और यह विशेषता किसी को बेहतर मार्गदर्शक बनाती है। इस अवसर पर चूरू एसडीएम अनिल कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने किया। राजस्व कार्मिकों की ओर से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मनीराम एवं नरेंद्र सिंह राठौड़ ने जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर का अभिनंदन किया। इस दौरान डीएफओ सविता दहिया, सीईओ पीआर मीणा, एसडीएम अनिल कुमार, सहायक निदेशक जनसम्पर्क कुमार अजय, तारानगर तहसीलदार सोनू आर्य, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय महला, डीओआईटी उपनिदेशक नरेश टुहानिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मनीराम, लोहिया कॉलेज के डॉ रविन्द्र बुडानिया, प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार, एपीआरओ मनीष कुमार, साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया, जिला युवा अधिकारी एमआर जाखड़, सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र सिंह राठौड़, भू- अभिलेख निरीक्षक शिवकुमार शर्मा, निजी सहायक दीपक शर्मा, निजी सहायक गौरव शर्मा, विकास शर्मा, किशन उपाध्याय, गोविंद राहड़, निजी सहायक सुरेश, रामचंद्र गोयल, संजय गोयल सहित अधिकारियों, कर्मचारियों व मीडियाकर्मियों ने जिला कलक्टर व अतिरिक्त जिला कलक्टर का माल्यार्पण कर, पुष्प्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया और दोनों की संवेदनशील कार्यशैली की सराहना करते हुए भावभीनी विदाई दी।

Related Articles

Back to top button