चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

बुहाना के ग्राम भोदन में मानसिक रोगी को लोहे की जंजीरो से कराया मुक्त

बुहाना पंचायत समिति के भोदन गांव में एक व्यक्ति मानसिक रोगी पिड़ित होने के कारण परिवारजनों ने 6- 7 माह से लोहे की जंजीरो से बांध रखा था। जिसकी सूचना विधिक सेवा को मिली तो यह जानकारी चिकित्सा विभाग के अधिकारियों तक पहुंची। सूचना मिलने पर सीएमएचओ डॉ. सुभाष खोलिया ने डिप्टी सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। जिसमें बीडीके अस्पताल के मनोरोग विषेषज्ञ डॉ. कपूर थालोर के साथ टीम मरीज के घर उसके गांव भेजी। चिकित्सा विभाग की टीम ने रोगी को सर्वप्रथम उसे लोहे की बेड़ियों से मुक्त करवाया। मानसिक रोग विषेषज्ञ डॉ. थालौर ने किया पीड़ित का ईलाज शुरू। डॉ. थालोर ने मरीज का मानसिक स्वास्थ्य जांच कर इलाज शुरू कर एक माह की दवा दी। दवाई देने के उपरान्त मरीज के स्वास्थ्य जांच एवं आगामी दवा, जांच व इलाज के लिए स्थानीय एएनएम और सीएचसी प्रभारी पाबंद किया गया। डॉ. थालौर ने बताया कि मानसिक रोगों का इलाज सम्भव हैं, उन्होंने जिले के मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्ति के परिजनों से अपील करते हुए कहा हैं कि रोगियों को बांधने का अमानवीय व्यवहार न करे उसे समय रहते हुए ईलाज दिलाएं। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति का मानसिक विकलांगता प्रमाण-पत्र जल्द जारी किया जाकर उन्हें पेंशन से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सरकारी अस्पताल में इलाज मुफ्त में उपलब्ध है।
वहीं सीएमएचओ डॉ. सुभाष खोलिया ने बताया कि जिले में मानसिक रोगीयों की पहचान की जाएगी, पहचान के बाद राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत इलाज करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आमजन को किसी भी मानसिक रोगी की सूचना मिले तो सीएमचओ ऑफिस के कंट्रोल रूम में स्थापित केन्द्र के दूरभाष नम्बर 01592232415 पर सूचित करें ताकि उनका इलाज कराया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button