बाय में देवउठनी एकादशी पर हुए धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
बाय, [विजेंद्र सिंह दायमा] बाय कस्बे में देवउठनी एकादशी के महापर्व पर भगवान श्री लक्ष्मीनाथ की शोभा यात्रा निकाली गई।मंदिर परिसर में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।बाय प्रवासी मोहन लाल कुटेटा(टनटन) ने बताया कि बाय का श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर मंदिर सैकड़ों साल पुराना है।यहां यहां प्रवासी बंधु भी जात–जडूला की मनोकामनाएं लेकर धोक लगाने आते हैं। इसी क्रम में कुटेटा (टनटन परिवार) परिवार की ओर से भगवान श्री लक्ष्मीनाथ की शोभायात्रा निकाल कर जात–जड़ौला की धोक लगाई।शोभायात्रा में कस्बेवासी नाचते गाते हुए बाबा के भजन कीर्तन करते हुए मंदिर तक पहुंचे और बाबा के दरबार में उनके परिवार द्वारा जडुला और भोग का कार्यक्रम किया गया।दिनेश शर्मा डॉक्टर ने बताया कि देवउठनी एकादशी के पावन पर्व पर भगवान श्री लक्ष्मीनाथ के दरबार पूरे दिन के कार्यक्रम रखे गए हैं दर्शन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 24 घंटे पट खुले रहेंगे और पांच बार आरती की जाएगी। इस दौरान मंदिर परिसर की विद्युतीय और फूलों का विशेष श्रृंगार किया गया। इस दौरान श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर के महंत राम अवतार व्यास,शशि मिश्रा,सत्यनारायण पाराशर,विजय व्यास,कजोडमल मीणा, बिरदी चंद सोनी,हर्ष शर्मा,दिनेश व्यास,भजन गायक बंशीधर योगी,मूलचंद टेलर,सोहन लाल ताखर सहित सैकड़ो धर्म प्रेमी मौजूद रहे।