झुंझुनूताजा खबर

उप चुनाव के लिए तैयारी पूरी, अब मतदाताओं की बारी

263 मतदान केन्द्रों पर 2 लाख 74 हजार 698 मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग

झुंझुनू, विधानसभा उप चुनाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से माकूल व्यवस्था की गई है। झुंझुनू विधानसभा क्षेत्रा में 13 नवम्बर को आयोजित होने वाले उप चुनाव के लिए 263 मतदान केन्द्र पूरी तरह से तैयार कर दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा ने बताया कि झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्रा में वर्तमान में कुल 2,74,698 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 1,42,780 पुरुष, 1,31,913 महिला एवं 5 थर्ड जेंडर शामिल है, वहीं दिव्यांग मतदाताओं के रूप में कुल 2540 मतदाता हैं, जिनमें 1,771 पुरुष एवं 769 महिला पंजीकृत हैं। निर्वाचन क्षेत्रा में 14 सहायक मतदान केंद्रों समेत कुल 263 मतदान केन्द्र हैं। इसके साथ ही 145 मतदान केन्द्रों पर लाईव वेबकास्टिंग करवाया जाएगा। उप चुनाव में 26 ग्रामीण एवं 23 शहरी मतदान केन्द्रों सहित कुल 49 मतदान केन्द्र संवेदनशील मतदान केन्द्र प्रस्तावित है।
महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र (8) के रूप में परमवीर पीरू सिंह राउमावि का बाया भाग, प्राईमरी सेक्सन, जे. के. मोदी राबाउमावि का बाया भाग, जिला परिषद कार्यालय का दायां भाग, महर्षि दयानन्द बालिका महाविद्यालय, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) का बायां एवं दायां भाग, श्री राधेश्याम आर. मोरारका राजकीय महाविद्यालय का बायां भाग शामिल है। वहीं पीडब्लूडी प्रबंधित मतदान केन्द्र (8) के रूप में शहीद कर्नल जे.पी. जानू राउमावि का दायां भाग चयन किया गया है। युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र (8) के रूप में आदर्श बाल निकेतन उमावि, रा.उ.प्रा. विधालय मौहल्ला नायकान, जे.बी. शाह गर्ल्स कॉलेज का दायां भाग, पीरामल बा.उ.मा.वि. हिन्दी माध्यम का बायां भाग बगड, शहीद जगदीश सिंह राउमावि का बायां भाग जय पहाडी, राप्रावि वारिसपुरा, महात्मा गांधी रावि बायां भाग खीदरसर, राउमावि आबूसर का चयन किया गया है।

विशेष थीम पर इन मतदान केन्द्रों का हुआ चयन:

आर्मी थीम के रूप में महात्मा गांधी रावि मध्य भाग चनाना, श्री नरसाराम पुरोहित राउमावि बायां भाग एवं दायां भाग भडौन्दा कलां, शेखावाटी कल्चर थीम पर स्वतंत्राता सेनानी रिछपाल राम राउमावि का बायां भाग कासिमपुरा, राप्रावि हरिजन मौहल्ला दायां भाग सुलताना, राबाउमावि दायां भाग केहरपुरा कलां, स्पोर्ट्स थीम पर पीरामल बाउमावि अंग्रेजी माध्यम बायां भाग बगड, ग्रीन थीम पर जे. बी. शाह गर्ल्स कॉलेज बायां भाग झुंझुनू, राउमावि बायां भाग क्यामसर, सेठ रामप्रताप सौंथलिया राउमावि बायां भाग इस्लामपुर का चयन किया गया है।

Related Articles

Back to top button