अपराधताजा खबरसीकर

सड़क किनारे गड्ढे में नाबालिग लड़की का शव मिलने का मामला

7 घंटे बाद परिजनों की सहमति के बाद धरना हुआ समाप्त,

पुलिस ने जयपुर में हत्या के मुख्य आरोपी राकेश सैन को लिया हिरासत में,

आर्थिक मुआवजा व संविदा पर नौकरी देने की सहमति के बाद समाप्त हुआ धरना,

मेडिकल बोर्ड से किया गया शव का पोस्टमार्टम,

नावां एसएचओ जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली सफलता,

डीडवाना कुचामन एसपी राजेंद्र मीणा ने घटनास्थल का किया निरीक्षण,

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] दांतारामगढ़ के मोटलावास जौहड़ में शनिवार को एक नाबालिग लड़की का शव मिला था देर रात्रि को शव की पहचान की गई जिसमें मृतका नाबालिग नया थाना क्षेत्र के गोविंदी गांव की रहने वाली थी और कल सुबह बाजार में सामान लेने के लिए घर से बाहर निकली थी और घर नहीं लौटने पर नाबालिग के भाई चंद्रशेखर सेन द्वारा नावां थाने में राकेश सेन के खिलाफ किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया गया था।

आज सुबह दांतारामगढ़ पुलिस थाने के बाहर मृतक नाबालिग के परिजनों एवं समाज के लोगों द्वारा हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, परिवार को आर्थिक मुआवजा एवं सरकारी नौकरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन ताराचंद मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश के प्रयास किया। सुरक्षा को लेकर लोसल थानाधिकारी राकेश कुमार, नावां एसएचओ जोगेंद्र सिंह, चितावा थानाधिकारी, मारोठ थानाधिकारी, जीण माता थानाधिकारी लीलाधर मय जाब्ते के मौके पर मौजूद रहे और समझाइश के प्रयास किए।

धरने से उठकर मृतका नाबालिग का भाई चंद्रशेखर रामगढ़ बाजार में मोबाइल टावर पर चढ़ गया और न्याय की गुहार लगाने लगा। मौके पर पहुंचे दांतारामगढ़ थानाधिकारी भवानी सिंह राठौड़ व अन्य लोगों की एक घंटे तक समझाइश के बाद युवक टावर से नीचे उतरा। करीब 7 घंटे के धरने के बाद परिजनों की मांगों पर सहमति के आश्वासन के बाद एवं पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी राकेश कुमार सेन को हिरासत में लेने के बाद धरना समाप्त हुआ और शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ताराचंद ने बताया कि आरोपी से पूछताछ एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो पाएगा। पोस्टमार्टम होने के बाद डीडवाना कुचामन पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा दांतारामगढ़ पहुंचे और जिस स्थान पर नाबालिक का शव मिला था उस स्थान का निरीक्षण किया।

Related Articles

Back to top button