ताजा खबरसीकर

सीबीईओ ने आधा दर्जन विद्यालयों का किया निरीक्षण

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी किरण सैनी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातीपुरा ,शहीद गोवर्धन सिंह ढाका राउमावि जसरासर, शहीद नेमीचंद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खुड़ी बड़ी, राजकीय संस्कृत उप्रावि खुड़ी बड़ी , शहीद श्रवण कुमार राउमावि प्रतापपुरा- नारायणा का बास का निरीक्षण कर विद्यालयों की भौतिक एवं शैक्षिक स्थिति का जायजा लेकर विधालयों के निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों के पठन कौशल की प्रवाहशीलता और अवधारणाओं पर समझ विकसित करने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार द्वारा विद्यालयों में चलाए जा रहे “प्रखर राजस्थान” अभियान के माध्यम से उपलब्ध पुस्तकों एवं संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करने सम्बंधित गतिविधियों के आयोजन करने की आवश्यकता जताई।

सन्दर्भ व्यक्ति सुरेश कुमार भास्कर ने अभियान की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि पठन ज्ञान प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करता हैं पुस्तकों के पठन से बाह्य दुनियाँ का का ज्ञान होता हैं।विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए अधिकाधिक पुस्तकें उपलब्ध करवाक जैसे कहानी पुस्तकें, चित्रात्मक पुस्तकें, महापुरुषों की जीवनियाँ, गद्य पद्य, उपन्यास, पहेली और पत्र पत्रिकाएं पढ़ने का अवसर दे ताकि उनकी समझ विकसित हो सके।

Related Articles

Back to top button