![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2024/01/ICON1-666x470.jpeg)
सीकर, श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने बताया कि श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज सीकर एवं संबद्ध चिकित्सालयों (श्री कल्याण राज० चिकित्सालय,एमसीएच विंग, UHTC शहरी स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र (कायस्थ नगर डिस्पेंसरी न० 2 सीकर) का ओपीडी समय एक अक्टूबर से बदलेगा। उन्होने बताया कि 01 अक्टूम्बर 2024 से 31 मार्च 2024 तक प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक राजपत्रित अवकाश के दिन प्रातः 9 से 11 बजे तक रहेगा।
इसी प्रकार राजकीय डिस्पेंसरी न० 1,पुलिस लाईन, सीकर 01 अक्टूम्बर 2024 से 31 मार्च 2024 तक प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे राजपत्रित अवकाश के दिन प्रातः 9 से 11 बजे तक रहेगा।