चुरूताजा खबर

सेंट्रल जीएसटी एंटीविजन की टीम जांच के लिए पहुंची

जीएसटी अस्तित्व में आने के बाद

सुजानगढ़, जीएसटी अस्तित्व में आने के बाद सेंट्रल जीएसटी एंटीविजन की टीम पहली बार सुजानगढ़ जांच के लिए आई। गांधी चौक स्थित चॉईस प्लाजा पर सेंट्रल जीएसटी एंटीविजन की टीम ने अधीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में कार्यवाही की। अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि इस कार्यवाही में कुल पांच सदस्यीय टीम फर्म के जीएसटी सम्बंधी दस्तावेजों की जांच कर रही है। यादव ने बताया कि एंटीविजन की इस कार्यवाही में अधीक्षक पीसी सोनी, निरीक्षक गिरधारीलाल भामू, निरीक्षक गणेश माचरा द्वारा भी दस्तावेजों का निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं अधीक्षक राजेश यादव ने शाम को बताया कि कार्यवाही जारी है, जीएसटी सम्बंधी दस्तावेज देखे जा रहे हैं, इसलिए अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने बताया कि जीएसटी एंटीविजन आयुक्त ही मीडिया को जानकारी देने के लिए अधिकृत हैं, हम लोग कुछ नहीं बता सकते। दूसरी ओर जीएसटी एंटीविजन की कार्यवाही से बाजार के अनेकों व्यापारियों में हडक़ंप सा मच गया।

Related Articles

Back to top button