चिकित्साताजा खबरसीकर

जिले में कल होगा मेगा वैक्सीनेशन

कोविड वैक्सीनेशन के लिए सीएचओ, आंगनबाडी कार्यकर्ता, एएनएम, शिक्षक, जनप्रतिनिधियों का लें सहयोग – जिला कलेक्टर

वैक्सीनेशन से वंचितों की लाईन-लिस्ट तैयार कर बीसीएमओ टीका लगवाना सुनिश्चित करें ः जिला कलेक्टर

सीकर, जिले में 24 दिसम्बर को मेगा वेक्सीनेशन अभियान के तहत लोगो को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया जाएगा। इस सम्बन्ध में बुधवार की जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने वीसी के माध्यम से कोविड 19 टीकाकरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेवें, ताकि राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में 31 दिसम्बर तक शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि 24 दिसम्बर को जिले में प्रथम एवं द्वितीय डोज से वंचित लोगों को टीका लगवाना पहली प्राथमिकता है। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, सीएचओ, अध्यापकों, जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर सर्वे में चिन्हित वंचित लोगों को वैक्सीनेशन करवायें।

उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, बीसीएमओ को निर्देश दिए कि 24 दिसम्बर को मेगा वेक्सीनेशन के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जाना चाहिये। इसके लिए अभी से सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारी सेशन साइट्स की प्लांनिग कर लेवें।

उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक को निर्देश दिये कि वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को निर्देशित करें कि वे टीकाकरण पूर्ण करवायें। उन्होंने नीमकाथाना के अरबन क्षेत्र में विशेष कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने बीसीएमएचओ को द्वितीय डोज का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए कोविड स्वास्थ्य सहायकों को वैक्सीनेशन कार्य में लगाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिये कि सीकर शहर में द्वितीय डोज से वंचित लोगों का टीकाकरण करवाने के लिए नगर परिषद के कचरा वाहनी वाहनों के माध्यम से शहरी क्षेत्र में अनाऊंसमेंट करवायें। उन्होंने फतेहपुर व रामगढ़ शेखावाटी एसडीएम को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की टीकाकरण कार्य योजना बनाने, ब्लॉक स्तरीय टास्क फॉर्स की बैठक आयोजित करने के निर्देश देते हुए  गांव स्तर तक सेशन साईट बनाने तथा भौगोलिक परिस्थतियों के अनुसार क्षेत्र के लिए विशेष साईट चिन्हित करने और घर-घर सर्वे कराकर दूसरी डोज जिनकी बकाया है उनकी सूची बना कर डोज लगवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को प्रशासन गांवों के संग अभियान में जहां पटवारी हडताल पर रहे, वहां फॉलोअप कैम्प का शेड्यूल तैयार कर भिजवाते हुए पंचायत स्तर पर 4-5 पंचायतों का कलस्टर बनाकर राजस्व के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिये।  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बीसीएमएचओं को निर्देश दिये कि 24 दिसम्बर को टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए सभी एलएचबी, मेलनर्स, स्टाफ नर्स, एएनएम को वैक्सीनेटर बनाएं। जिले में स्टॉफ की कोई कमी नहीं है।

वीसी में अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, जिला रसद अधिकारी राजपाल यादव, डीईओ लालचंद नहलिया,  नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई, आरसीएचओ डॉ. निर्मल सिंह, उपखण्ड अधिकारी  सीकर गरिमा लाटा, धोद उपखण्ड अधिकारी मिथलेश कुमार, खण्डेला उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार,डीडी आईसीडीएस सुमन  पारीक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button