बगड़, ज्योति विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़ में करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। सीए इंस्टीट्यूट द्वारा कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । करियर काउंसलर सीए जिम्मी मोदी ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया । जिसमें उन्होंने कॉमर्स के क्षेत्र में 12वीं के बाद वर्तमान समय में मौजूद भरपूर एवं नए अवसरों के बारे में विस्तार से समझाया । उन्होंने बताया कि राष्ट्र निर्माण में चार्टर्ड अकाउंटेंट का बहुत बड़ा योगदान होता है। सीए सरकार व जनता के बीच एक सेतु की तरह होता है । विभिन्न प्रकार के वित्त व टैक्सेशन संबंधी कार्य करने हेतु सीए की सेवाओं की आवश्यकता पड़ती है। विभिन्न प्रकार के ऑडियो विजुअल्स के माध्यम से सीए जिम्मी मोदी ने सीए कोर्स तथा सीए बनने के बाद सफलताओं के असीमित अवसरों के बारे में विद्यार्थियों को अत्यंत रोचक ढंग से स्पष्ट किया । देविका जगनानी ने भी कॉमर्स क्षेत्र में व्यापक संभावनाओं के बारे में बताया। संस्था प्राचार्या किरण देवी ने सभी का स्वागत किया। विद्यालय प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में आयुष गुप्ता, यश शर्मा, विद्यालय स्टाफ व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे ।