सीकर शहर के कल्याण सर्किल के पास हुआ सड़क हादसा
कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत, तीन घायल
सीकर, सीकर शहर से आज सुबह सुबह ही हादसे को लेकर बड़ी खबर निकल कर सामने आई। शहर की प्रमुख सड़क पर ही आज सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा देखने को मिला। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार कार की तेज रफ्तार सड़क हादसे का कारण बनी। अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर पर चढ़ी और बिजली के पोल और ट्रैफिक की गुमटी को उड़ाते हुए एक मजदूर को टक्कर मार दी। कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वही एक मजदूर सहित तीन लोग घायल हो गए। यह हादसा सीकर के कल्याण सर्किल के पास हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार सौरव सैनी दोस्तों के साथ अपनी बुआ की लड़की की शादी प्रधान जी की जाव में गुरुवार को थी सुबह दोस्तों के साथ घूमने के लिए बाहर निकले थे। घुमाव पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी और उसके बाद अभय कमांड सेंटर का एक कैमरा और पुलिस केबिन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि सभी लोग उसमें फंस गए और मौके पर रस्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों को बाहर निकाला तब तक सीकर के सौरभ सैनी और नरेंद्र शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके साथ 3 लोग घायल भी हो गए। वही प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो तेज रफ्तार के चलते यह हादसा हुआ है।