ताजा खबरनीमकाथाना

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने नवचयनित सरकारी कार्मिकों से किया सीधा संवाद

Avertisement

नीमकाथाना, मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत शनिवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के 20 हजार से अधिक नवचयनित सरकारी कार्मिकों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने पांच हजार युवाओं के सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र जारी किए।माननिय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान राज्यभर में नवनियुक्त कार्मिको को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया नीमकाथाना में जिला स्तरीय कार्यक्रम शांति पैराडाइज में आयोजित हुआ। इसमें नव नियुक्त 111 कार्मिक मौजूद रहे। इनमें शिक्षा विभाग के 31, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 79 कार्मिक सम्मिलित रहे। इन्हें वेलकम किट दी गई। इसमें मुख्यमंत्री का संदेश, लोकसेवक के कर्त्तव्य, दायित्वों की लघु पुस्तिका दी गई।
सीएम शर्मा ने वीसी के जरिये विभिन्न जिलों के चुनिंदा लाभार्थियों से संवाद भी किया। नीमकाथाना के उदय शंकर शर्मा व्यख्याता संस्कृत विभाग से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने वीसी के माध्यम ने संवाद किया उदय शंकर ने कहा कि राज्य सरकार ने नकल माफियाओं की कमर तोड़कर रख दी। परीक्षाओं में नकल पर रोकथाम के लिए किए गए सरकार के प्रयासों को सराहा। परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की भी तारीफ की तथा सरकार द्वारा नौकरी देने पर सरकार का धन्यवाद किया।

इस दौरान ज़िला कलक्टर शरद मेहरा , अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल कुमार , आएएस सीमा मीणा, नीमकाथाना एसडीएम राजवीर यादव , नगर परिषद आयुक्त सुरेश मीणा , तहसीलदार महेश ओला, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, सीएसएचओ विनय गहलोत, सुचना एवं प्रौधोगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी मुकेश गाडोदिया, जनप्रतिनिधि प्रमोद बाजोर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button