चूरू, [सुभाष प्रजापत ] मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रदेश सरकार समाज व राष्ट्र के उत्थान के लिए संकल्पित है। राज्य के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरा जाएगा और प्रदेश के युवाओं को रोजगार के समान अवसर उपलब्ध करवाते हुए उनकी ऊर्जा को सही दिशा देने का काम किया जाएगा।
मुख्यमंत्रा शर्मा शनिवार को जयपुर में आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संबेधित कर रहे थे। जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में आयोजित मुख्यमंत्रा रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वीसी के जरिए जुड़ा रहा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक हरलाल सहारण व जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने जिले में नवनियुक्त कार्मिकों को बधाई -पत्र भेंट करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर पहुंचे। प्रदेश के युवाओं को रोजगार के समुचित अवसर उपलब्ध करवाते हुए उनकी योग्यता को पहचान दी जाएगी। इसके लिए विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को यथाशीघ्र भर्ती संपन्न करवाते हुए भरा जाएगा। कौशल विकास के क्षेत्र में काम होगा। इसी के साथ प्रदेश के करीब 20 लाख युवाओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। पर्यटन, निर्माण, एमएसएमई, सेवा व गैर परम्परागत उर्जा के क्षेत्रों प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। युवाओं के प्रति समर्पित रहते हुए प्रदेश सरकार युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने नवनियुक्त कार्मिकों से कहा कि जिम्मेदारी से अपने दायित्व निर्वहन करें तथा अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सहारा प्रदान करें। सभी के सम्मिलित प्रयासों से जरूरतमंद व्यक्तियों को संबंल प्रदान करते हुए समाज की मुख्यधारा में शामिल करें। सभी के प्रयासों से विकसित व समृद्ध राजस्थान बनाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश स्तर से राज्य में नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति -पत्र प्रदान किए तथा वीसी के जरिए प्रदेशभर से नवनियुक्त कार्मिकों से संवाद कर शुभकामनाएं दीं।
जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक हरलाल सहारण व जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने जिले में नियुक्त कौशल्या वाल्मिकी, दीपिका सोनी, कुमारी मनोहरी, सपना गोस्वामी, शर्मिला, प्रियंका पुनियानी, सोनिया राजपाल, मनिषा कस्वां, हनुमान बांसुड़ा सहित अन्य को बधाई -पत्र भेंट करते हुए शुभकामनाएं दी।
इस दौरान एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, सीईओ मोहनलाल खटनावलिया, चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, एसीईओ दुर्गा ढाका, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, एडीपीआर कुमार अजय, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, पीएचईडी एसई रमेश राठी, डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया, एपीआरओ मनीष कुमार, कॉपरेटिव एमडी मदनलाल, डीईओ माध्यमिक गोविंद सिंह राठौड़, डीईओ प्रांरभिक संतोष महर्षि, सीडीईओ जगबीर सिंह यादव, कनिष्ठ रोजगार अधिकारी सुशीला कताला, वरिष्ठ सहायक संदीप न्यौल सहित अन्य उपस्थित रहे।
रोजगार उत्सव के आयोजन से उत्साह का संचार हुआ, नैतिकता व कर्तव्यनिष्ठा से करेंगे दायित्व निर्वहन
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नवनियुक्त कार्मिकों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिले के राउमावि पूलासर में नवनियुक्त हिन्दी व्याख्याता सोनिया राजपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के इस मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव से उनमें उत्साह व उर्जा का संचार हुआ है। सरकार ने उन्हें रोजगार व नियुक्ति प्रदान कर सौगात दी है। वे सरकार की मंशानुरूप कर्तव्यनिष्ठा व नैतिकता के साथ कर्तव्य निर्वहन करते हुए भावी पीढ़ी में संस्कारपूर्ण शिक्षा का संचार करेंगे।
इसी क्रम में नवनियुक्त लैब टेक्निशियन मनीषा कस्वां ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा त्वरित नियुक्ति दिए जाने से उनको काफी खुशी मिली है। वहीं उन्होंने सभी लैब टेक्नीशियन बैच की तरफ से मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे अपने दायित्वों व कर्तव्यों को सम्पूर्ण निष्ठा के साथ संपादित करेंगे। अपने राकजीय दायित्वों के साथ सामाजिक व नैतिक दायित्वों को निभाएंगी। आज के मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के आयोजन में सम्मिलित होने से उनमें एक नवऊर्जा का संचार हुआ है।
इसी प्रकार सहायक रेडियोग्राफर के पद पर नवनियुक्त हनुमान बांसुड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्ति मिलने व राजकीय सेवा में आने से उनको बेहद खुशी है। मुख्यमंत्री शर्मा की जनसेवा की भावना की प्रेरणा से जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सामाजिक व नैतिक जिम्मेदारियों के साथ राजकीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे।