चूरू, [सुभाष प्रजापत ] मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गांवों को डामर सड़कों से जोड़ने की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में वीसी के माध्यम से सोमवार, 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे ग्रामीण सड़क निर्माण कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे।सानिवि एसई शिशपाल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत जिले के सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हरिनगर गांव में 2.45 करोड़ रुपए की लागत से 7 किमी लम्बाई तथा तारानगर विधानसभा क्षेत्र के महात्मा गांव में 35 लाख रुपए की लागत से 1 किमी लम्बाई सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि जिले के बीदासर पंचायत समिति सभागार तथा तारानगर पंचायत समिति सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।