अपराधचुरूताजा खबर

माताजी के मंदिर से छतर और नकदी चोरी,गांव गिनड़ी ताल की घटना

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] दूधवाखारा थाना के गांव गिनड़ी ताल में रविवार रात कालका माता मंदिर से अज्ञात चोर चांदी के छतर और रुपयों की माला चोरी कर ले गए। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सुबह के समय मंदिर के सामने गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना का पता सोमवार सुबह मंदिर में पूजा करने आए पुजारी को मंदिर के टूटे ताले देखकर पता चला।दूधवाखारा थाने के हेड कॉन्स्टेबल हेमराज ने बताया कि सोमवार सुबह घटना की सूचना मिली कि गांव गिनड़ी ताल के कालका माता मंदिर में चोरी हुई है। तभी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर जाकर मौका मुआयना किया। घटना स्थल पर गांव के लोगों ने बताया कि रविवार रात मंदिर का पुजारी पूजा अर्चना कर ताले लगाकर घर गया था। सोमवार सुबह करीब पांच साढ़े पांच बजे मंदिर आया, जिसने देखा कि मंदिर के ताले टूटे पड़े है।मंदिर में जाकर देखा तो चांदी के छतर गायब मिले। वहीं, माताजी मूर्ति पर लगाई गई नोटों की माला भी चोर चोरी कर ले गया। घटना की सूचना पर गांव में सुबह के समय मंदिर के पास लोगों की भीड़ लग गई। गांव के मंदिर में चोरी होने की सूचना के बाद सभी लोग आश्चर्य में हैं। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करेगी।

Related Articles

Back to top button