चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जारी रैंकिंग में विभाग के चूरू जिला कार्यालय को फिर प्रथम स्थान मिला है। पिछले माह की चूरू जिला राज्य में प्रथम स्थान पर रहा था। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि विभाग की ओर से संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, अन्तर्जातीय विवाह योजना, अत्याचार निवारण योजना, छात्रावास प्रवेश योजना, सुखद दाम्पत्य योजना एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं समयबद्ध रूप से पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए इन योजनाओं में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निस्तारण एवं जिला कार्यालयों में प्रतिस्पर्धा पैदा कर कार्यप्रणाली में सुधार व बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अधिकारियों, कार्मिकों को प्रेरित करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा प्रतिमाह रैंकिंग जारी करने का प्रावधान विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा द्वारा किया गया है। माह अप्रैल 2023 की रैंकिंग में चूरू जिले ने 96.97 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विभाग की विभिन्न योजनाओं में प्राप्त आवेदनों के निस्तारण के आधार पर जिला कार्यालयों का मूल्यांकन कर मासिक प्रगति रिपोर्ट कार्ड विभाग द्वारा तैयार किया जाता है। प्रदेश स्तर पर प्रथम रैंक हेतु गंभीरतापूर्वक विचार कर कार्य प्रणाली एवं रैंकिंग में सुधार हेतु सकारात्मक प्रयासों की ओर कदम बढ़ाते हुए जिले के सभी ब्लॉक एवं जिला स्तर पर कार्य योजना तैयार की गई और सभी योजनाओं में प्राप्त आवेदनों का प्रतिदिन निस्तारण करते हुए जीरो पेंडेंसी के सिद्धांत को अपनाते हुए चूरू जिले ने अप्रैल 2023 की मासिक प्रगति रिपोर्ट में 96.97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर गत माह की रैंकिंग को बरकरार रखा है।